मुख्तार अंसारी की कब्र पर अखिलेश और डिंपल के फूल चढ़ाने का झूठा दावा वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि अखिलेश और डिंपल यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर फूल चढ़ा रहे थे.
Claim
उत्तर प्रदेश के नेता और माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च 2024 को मौत हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव की हाथ जोड़े और फूल लिए की तस्वीर वायरल (आर्काइव लिंक) है. सोशल मीडिया तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वे दोनों मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ा रहे हैं.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि अखिलेश और डिंपल यादव का मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाने का दावा गलत है. वे अपने पिता मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर फूल चढ़ा रहे थे. दरअसल, अक्टूबर 2022 में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई थी, जिस पर नवंबर 2022 में उपचुनाव होना था. जनसत्ता, नवभारत टाइम्स और एबीपी की नवंबर 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारा था. डिंपल यादव ने अपने नामांकन से पहले अखिलेश यादव के साथ सैफई में अपने पिता मुलायम सिंह यादव के स्मारक पर जाकर उनको नमन किया था. तब अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर भी यह तस्वीर शेयर की थी. मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर फूल चढ़ाने की यह तस्वीर मार्च 2024 में भी अखिलेश और डिंपल के अतीक अहमद की कब्र पर फूल चढ़ाने के झूठे दावे के साथ वायरल हुई थी. तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स (अमर उजाला, हिंदुस्तान टाइम्स) के मुताबिक, माफिया मुख्तार अंसारी की मार्च 2024 को हुई मौत के बाद अखिलेश यादव 07 अप्रैल 2024 को उनके परिजनों से मुलाकात करने उनके पैतृक गांव पहुंचे थे. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें