मुस्लिम युवक के माथे पर धार्मिक वाक्य लिखने की घटना फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है, मानसिक रूप से कमजोर दानिश के माथे पर उसके रिश्तेदार शादाब ने ही धार्मिक वाक्य लिखा था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें कुछ महिलाएं शोबी नाम के किसी व्यक्ति पर एक मानसिक रूप से कमजोर युवक के सिर पर धार्मिक वाक्य लिखने का आरोप लगाकर हंगामा करती नज़र आ रही हैं. वीडियो को इस दावे से वायरल किया जा रहा है कि “हिंदुओं ने विकलांग मुस्लिम युवक शादाब के माथे पर लोहे के गरम छड़ से ‘जय भोलेनाथ’ लिख दिया”.
हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. बरेली पुलिस के अनुसार शादाब नाम के एक शख्स ने मानसिक रूप से कमजोर अपने ममेरे भाई दानिश के माथे पर धार्मिक वाक्य लिख दिया था.
वायरल वीडियो 1 मिनट का है. वीडियो में एक युवक के माथे पर कुछ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं किसी शबनम नाम के महिला का ज़िक्र करते हुए कहती हैं कि उसके बेटे शोबी ने इसके माथे पर यह लिखा है.
वीडियो को आप नेता राम गुप्ता ने अपने X अकाउंट से वायरल दावे कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसमें लिखा हुआ है “अगर यही सनातन धर्म की पहचान है तो इसे तत्काल दफना देना ही उचित होगा मनुष्यता के जीवनोत्थान हेतु। युवक के माथे पर दाग दिया “जय भोलेनाथ” यूपी के बरेली में मानसिक रूप से कमजोर दानिश के माथे पर औजार गर्म करके जय भोलेनाथ लिखने का आरोप, परिजनों का हंगामा”.
वहीं फ़ेसबुक पर भी इसी तरह के दावे से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वायरल वीडियो से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से न्यूज़ रिपोर्ट खंगाली तो हमें आजतक की वेबसाइट पर 4 सितंबर को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के फ़ीचर इमेज में उसी युवक की तस्वीर मौजूद थी.
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहाबाद इलाके का है. जहां दानिश नाम के एक युवक के माथे पर उसके रिश्तेदार शादाब ने जय भोलेनाथ लिख दिया. जब इसकी जानकारी उसके परिज़नों और रिश्तेदारों को मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में भी लिया लेकिन बाद में दोनों परिवारों में समझौता हो गया और पीड़ित परिवार ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की.
जांच में हमें 6 सितंबर 2023 को न्यूज़ 24 के आधिकारिक X अकाउंट से किया गया ट्वीट भी मिला. इस ट्वीट में भी बताया गया था कि बरेली में शादाब नाम के एक युवक ने अपने ही रिश्तेदार और मानसिक रूप से पीड़ित युवक दानिश के माथे पर जय भोलेनाथ लिख दिया.
इससे जुड़ी रिपोर्ट हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर भी मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहाबाद मोहल्ले के रहने वाले शादाब खान उर्फ़ शोबी ने मानसिक रूप से कमजोर अपने ममेरे भाई के माथे पर जय भोलेनाथ लिख दिया था.
इस दौरान हमें बरेली पुलिस के आधिकारिक X अकाउंट से एक ट्वीट के ऊपर 5 सितंबर को किया गया रिप्लाई भी मिला. बरेली पुलिस ने उस ट्वीट के जवाब में लिखा था कि “प्रकरण में जांच से पाया गया है कि शादाब खान नाम के व्यक्ति ने अपने ममेरे भाई के माथे पर लगभग 05 दिन पहले मार्कर पेन से एक धार्मिक वाक्य लिख दिया था, जो अब हल्का पड़ गया है। पीड़ित की मां ने इस संबंध में कोई भी कार्यवाही करने से इनकार कर शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया है”.
अपनी जांच को पुख्ता बनाने के लिए हमने प्रेमनगर थाने के एसएचओ राजेश सिंह से भी संपर्क किया, तो उन्होंने भी आरोपी के हिंदू होने के वायरल दावे का खंडन किया. राजेश सिंह ने बताया कि "करीब 6 दिन पहले शादाब नाम के एक शख्स ने अपने ममेरे भाई दानिश के माथे पर मार्कर पेन से धार्मिक वाक्य लिख दिया था. जब दानिश के अन्य रिश्तेदारों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. लेकिन बाद में दोनों परिवारों के बीच समझौता होने पर पीड़ित की मां ने इस मामले में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया".
वाहन पर लगे हिन्दू धार्मिक स्टीकर को हटाने को लेकर बहस का यह वीडियो राजस्थान का नहीं है