उज्जैन में युवक के साथ मारपीट का वीडियो हरियाणा हिंसा से जोड़कर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के उज्जैन में 28 जुलाई को हुई एक घटना का है, उज्जैन के सिटी पुलिस अधीक्षक ने भी इसकी पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा एक युवक को घसीटकर ले जाने और उसके साथ मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि “हरियाणा के गुरुग्राम में भड़की हिंसा के दौरान मुस्लिम लोग हिंदू युवक को खींच कर ले गए और उसके साथ हिंसा की”.
हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. यह वीडियो मध्यप्रदेश के उज्जैन में 28 जुलाई को हुई एक घटना का है. उज्जैन के सिटी पुलिस अधीक्षक ने भी इसकी पुष्टि की है.
बीते 31 जुलाई को हरियाणा के मेवात इलाक़े में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई. इसके बाद यह हिंसा आसपास के जिले फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में भी फ़ैल गई. इस हिंसा में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने इस हिंसा में शामिल अबतक 116 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.
42 सेकेंड के इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर गुरुग्राम वाले दावे से अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च किया तो हमें 1 अगस्त 2023 को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें इसे मध्यप्रदेश के उज्जैन का बताया गया था.
इसलिए हमने प्राप्त जानकारी के आधार पर फ़िर से कीवर्ड सर्च किया तो हमें पीपुल्स अपडेट नाम की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य फ़ीचर इमेज के रूप में मौजूद थे. साथ ही इसमें वायरल वीडियो भी मौजूद था.
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार 28 जुलाई को उज्जैन के खारा कुआं थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने कथित रूप से एक मुस्लिम युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस नेत्री नूरी खान के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव करते हुए छेड़छाड़ करने वाले युवकों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. हालांकि इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को वह वीडियो सौंपकर भी कार्रवाई करने की मांग की थी, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग हिंदू युवक के साथ मारपीट करते दिख रहे थे.
जांच में हमें इसी घटना से संबंधित रिपोर्ट दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर मिली. हालांकि रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य नहीं मौजूद थे.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 28 जुलाई की शाम को फिजियोथैरेपिस्ट का काम करने वाली एक युवती स्कूटी से घर लौट रही थी. आरोप है कि तभी मिर्ची नाला के शीतला माता मंदिर के पास हितेश बड़वाया नाम का युवक उसकी गाड़ी के सामने आ गया. युवक ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसके बाद युवती ने वहां से गुजर रहे अपने परिचित से मदद की गुहार लगाई. इसपर युवक ने भी अपने साथियों को बुला लिया.
बाद में घटना की सूचना मिलने पर लोगों ने रात में ही पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर दिया. इस दौरान कांग्रेस नेत्री नूरी खान भी वहां मौजूद थी. बाद में कथित आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोगों ने घरना समाप्त कर दिया. इसके बाद शनिवार को बजरंग दल और दूसरे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी कंट्रोल रूम का घेराव किया. ये संगठन युवती से छेड़खानी और मारपीट के कथित आरोपियों का समर्थन कर रहे थे. साथ ही इन प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि युवती का साथ देने वालों ने इन युवकों के साथ भी मारपीट की है, इसलिए उनके ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया जाए. हालांकि, बाद में पुलिस ने कथित आरोपी युवक के परिवार वाले की शिकायत पर अनुसूचित जाति/जनजाति थाने में मारपीट करने वालों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया.
इसके बाद हमने उज्जैन के सिटी पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा से भी संपर्क किया, तो उन्होंने वायरल वीडियो 28 जुलाई को हुई इस घटना का ही बताया.
इस दौरान उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बूम को बताया कि “यह पूरा मामला 28 जुलाई का है, जब एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट महिला मिर्ची नाला इलाक़े से गुजर रही थी, जहां उसके साथ एक युवक ने छेड़खानी और मारपीट की थी. इसके बाद महिला ने अपने परिचितों को इस घटना की जानकारी दी तो वे लोग वहां आये और उस युवक को घसीटकर एवं मारपीट करते हुए पास के जीवाजीगंज थाने ले गये. जहां बाद में पुलिस ने उसके ख़िलाफ़ खारा कुआं थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया और वर्तमान में वह युवक जेल में बंद है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बाद में युवक के परिवारवालों की तरफ़ से भी मारपीट के धाराओं में अनुसूचित जाति/जनजाति थाने में मामला दर्ज कराया गया है”.
पुरानी और असंबंधित तस्वीरों को हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है