Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • टाइम मैगजीन के कवर पेज के रूप में...
फैक्ट चेक

टाइम मैगजीन के कवर पेज के रूप में वायरल राहुल गांधी की यह विवादित तस्वीर मॉर्फ्ड है

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि राहुल गांधी का यह वायरल कार्टून फोटोशॉप किया गया है.

By - Jagriti Trisha |
Published -  20 May 2024 3:19 PM IST
  • टाइम मैगजीन के कवर पेज के रूप में वायरल राहुल गांधी की यह विवादित तस्वीर मॉर्फ्ड है

    सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक कार्टून, टाइम मैगजीन के कवर पेज के रूप में वायरल है. इसमें राहुल गांधी को एक बच्चे को स्तनपान करा रहे हैं, बच्चे का इस्तेमाल यहां पाकिस्तान के प्रतीक के रूप में किया गया है. इसके साथ दावा किया गया कि यह अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के बीच कांग्रेस की छवि को दर्शाता है.

    इस कथित कवर पेज पर एक टेक्स्ट भी लिखा देखा जा सकता है, 'भारत के (विशेष रूप से हिंदू) कांग्रेसियों को डूब कर मर जाना चाहिए, विश्व की प्रख्यात पत्रिका न्यूयार्क टाइम मैगजीन पर छपी इस फोटो ने कांग्रेस की असलियत पूरे विश्व को बता दिया है. इसके बाद भी अगर कोई कांग्रेस को सपोर्ट करता है तो वो अपना डीएनए टेस्ट करवा ले, निःसंदेह उसकी रगों में देश और सनातन से गद्दारी का वायरस है.'

    इस पेज में नीचे इंग्लिश में एक और टेक्स्ट मौजूद है, 'New York Times Magazine, What Foreign Media Institutions think about Indian Congress.'

    बूम ने पाया कि वायरल कार्टून फोटोशॉप किया गया है. मूल कार्टून 2012 का है, जिसमें एक महिला बच्चे को स्तनपान करा रही है. असल में यह कार्टून रिपब्लिकन पार्टी के 2012 में चुनाव के दौरान पैसे के लिए बड़े बिजनेस के इस्तेमाल पर तीखा कटाक्ष था.

    यह तस्वीर इससे पहले राहुल गांधी के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के साथ भी मॉर्फ्ड की गई थी और इन्हीं गलत दावों से वायरल थी, बूम ने उस समय भी इसका फैक्ट चेक किया था.

    हाल के दिनों में यह एक बार फिर वायरल है. फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'विश्व की प्रख्यात पत्रिका न्यूयॉर्क टाइम मैगजीन में छपी कांग्रेस की असलियत दिखाता यह कार्टून, भारत के हिंदुओं की आंखे खोलने का एक सतत प्रयास है. अगर अब भी हिंदू नहीं जागे तो उनका भगवान भी भला नहीं कर सकता.'


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.


    यह भी पढ़ें -नरेंद्र मोदी के फिर से पीएम बनने की बात कहते राहुल गांधी के बयान में काट-छांट की गई है


    फैक्ट चेक

    जैसा कि बूम इससे पहले भी इस तस्वीर का फैक्ट चेक कर चुका है, उस दौरान बूम ने पाया था कि यह एडिट की गई तस्वीर है.

    उस समय रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें ब्लॉगस्पॉट की वेबसाइट पर इससे मिलती-जुलती तस्वीर मिली. इस तस्वीर में राहुल गांधी की जगह एक महिला बच्चे को स्तनपान करा रही थी. उस बच्चे की पीठ पर 'PAK' की जगह 'GOP' लिखा देखा जा सकता है. यहां GOP का मतलब ग्रैंड ओल्ड पार्टी (Grand Old Party) से है, जो अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी को कहते हैं. यह तस्वीर 15 मई 2012 को शेयर की गई थी, जिसमें इसका क्रेडिट डेविस होर्से को दिया गया था.



    इसके बाद हमने डेविड होर्से और इस तस्वीर से संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इससे हमें 14 मई 2012 के लॉस एंजेल्स टाइम्स में प्रकाशित एक लेख मिला. यह आर्टिकल रिपब्लिकन पार्टी पर डोनेशन के लिए बड़े कॉर्पोरेट्स के इस्तेमाल को लेकर कटाक्ष था. हालांकि इसमें वह तस्वीर मौजूद नहीं थी.

    इससे पहले फैक्ट चेक के दौरान बूम को इस लेख का आर्काइव वर्जन मिला था, जिसमें यह तस्वीर देखी जा सकती है. इससे स्पष्ट है कि वायरल दावा गलत है, मूल तस्वीर अमेरिका के उस समय के राजनीतिक परिदृश्यों को दिखाती है. इसमें महिला बड़े कॉरपोरेट्स का प्रतीक है, वहीं स्तनपान करता बच्चा रिपब्लिकन पार्टी का.



    बूम को इससे पहले पड़ताल के दौरान दिसंबर 2017 के फाइनेंशियल एक्सप्रेस का वह आर्टिकल भी मिला था, जिसकी तस्वीर का इस्तेमाल कर वायरल कार्टून को एडिट किया गया है.



    Tags

    Loksabha election 2024Rahul GandhiCongressTime MagazineFact Check
    Read Full Article
    Claim :   टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर राहुल गांधी का एक कार्टून छापा, जिसमें वह पाकिस्तान के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किए गए बच्चे को स्तनपान करा रहे हैं.
    Claimed By :  Facebook & X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!