फैक्ट चेक: गुरुद्वारे नहीं सीएम आवास में लगी है अखिलेश यादव की तस्वीर
बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सीएम आवास की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सोशल मीडया पर वायरल है, इसमें वह गुरु ग्रंथ साहिब को नमन करते नजर आ रहे हैं. यूजर तस्वीर के साथ दावा कर रहें कि जब 12 जुलाई 2025 को सीएम योगी एक गुरुद्वारा गए तो वहां अखिलेश यादव की तस्वीर लगी थी.
बूम ने जांच में पाया कि सोशल मीडिया यूजर जिसे गुरुद्वारा बता रहे हैं वह लखनऊ स्थित यूपी सीएम आवास है. आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई अन्य नेताओं की तस्वीरें भी मौजूद हैं.
सोशल मीडिया पर दावा क्या है
फेसबुक पर एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'कल सीएम योगी गुरुद्वारा गए थे वहां अखिलेश जी की पहले से ही तस्वीर लगी थी.' एक्स पर भी इसी दावे से यह तस्वीर वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला
वायरल तस्वीर यूपी सीएम के सरकारी आवास की है. आवास पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित कई अन्य नेताओं की तस्वीरें भी लगी हैं.
1. तस्वीर यूपी सीएम आवास की है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए संबंधित फोटो और इवेंट के बारे में गूगल पर सर्च किया. हमें योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 12 जुलाई 2025 को शेयर की गई यह तस्वीर मिली. पोस्ट में इस तस्वीर के साथ कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर की गई थीं. इस पोस्ट के कैप्शन में बताया गया कि यूपी सीएम के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप पहुंचा था.
यूपी सीएम ऑफिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी यह जानकारी शेयर की गई.
2. योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के लिए रवाना की संदेश यात्रा
हमें संबंधित कीवर्ड से इस इवेंट की कई मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार,12 जुलाई 2025 से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी पर्व पर लखनऊ से दिल्ली तक के लिए एक संदेश यात्रा का शुभारंभ हुआ.
यह यात्रा लखनऊ स्थित गुरुद्वारा नाका हिंडोला से निकली और फिर कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंची. यहां सीएम योगी ने यात्रा का स्वागत किया और गुरु ग्रंथ साहिब को अपने सिर पर लेकर धार्मिक यात्रा में शामिल हुए. योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर एक जनसभा को भी संबोधित किया. यह यात्रा लखनऊ से कानपुर, इटावा, आगरा के रास्ते दिल्ली के चांदनी चौक शीशगंज में स्थित गुरुद्वारा पहुंचेगी.
3. सीएम आवास पर कई अन्य नेताओं की तस्वीरें भी मौजूद
न्यूज एजेंसी एएनआई और आईएएनएस की वीडियो फुटेज में सीएम आवास में अखिलेश यादव के अलावा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों की तस्वीरों को भी देखा जा सकता है.