नेपाल में 'भारत माता की जय' के नारे लगने के दावे से सिक्किम का वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो सिक्किम के गंगटोक में स्वतंत्रता दिवस को लेकर 12 अगस्त 2025 को आयोजित तिरंगा यात्रा का है.

सोशल मीडिया पर नेपाल में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो को नेपाल में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोगों को भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ चलते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो सिक्किम की राजधानी गंगटोक में 12 अगस्त 2025 को तिरंगा यात्रा निकाले जाने का है.
बीते दिनों नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन हुआ था, प्रदर्शन हिंसक हो जान के बाद नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बन गया था. 13 सितंबर 2025 को आंदोलनकारियों की मांग पर नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "बहुत बड़ा शुभ संयोग बन रहा है. बहुत जल्द शुभ समाचार मिलने वाला है. भारत के हिन्दू राष्ट्र के लिए अब आवाज नेपाल से आ रही है." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
सिक्किम का 12 अगस्त का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें स्थानीय मीडिया आउटलेट Sikkim Voice फेसबुक पेज पर 12 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, यह वीडियो अलग एंगल से शूट किया गया है. कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो सिक्किम के गंगटोक में तिरंगा यात्रा निकाले जाने के दौरान का है. इस यात्रा में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने भी भाग लिया था.
गंगटोक में निकाली गई थी तिरंगा यात्रा
India Today NE के यूट्यूब चैनल पर भी इस यात्रा के विजुअल को देखा जा सकता है. कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार 12 अगस्त 2025 को राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग-गोले के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और स्कूली छात्र शामिल हुए, सभी ने उत्साह के साथ तिरंगा लहराया.
सिक्किम न्यूज 24 के फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार, गंगटोक में तिरंगा यात्रा एमजी मार्ग से शुरू हुई और इसका समापन मनन केंद्र पर हुआ.
सिक्किम सरकार के फेसबुक पेज से भी 12 अगस्त 2025 को इस तिरंगा यात्रा के फोटो शेयर किए गए थे.


