पीएम मोदी का ₹5,000 तक का इनाम देने की घोषणा वाला वीडियो फर्जी है
बूम ने जांच में पाया कि पीएम मोदी के एआई जनरेटेड वॉइस क्लोन की मदद से फर्जी वीडियो बनाकर गलत दावा किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से सभी देशवासियों को 5000 रुपये तक का इनाम दिए जाने की घोषणा के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री जन-धन योजना से जुड़े एक ग्राफिक के साथ इनाम की घोषणा करते हुए पीएम मोदी की आवाज को सुना जा सकता है. पीएम मोदी की आवाज में दावा किया जा रहा है, "भाइयों और बहनों, अभी गेट ऑफर बटन पर क्लिक कीजिए और पाइए 5,000 रुपये तक का इनाम मेरी तरफ से, जय हिंद."
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है, एआई डिटेक्शन टूल Deepfake -O-Meter ने इसके ऑडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक पेज से ग्राफिक वाले वीडियो को शेयर किया गया है, जिसपर लिखा है, "सभी देशवासियों को मेरी तरफ से 5000 इनाम, Get Offer पर क्लिक करके बैंक में भेजें." आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
दावे की पुष्टि नहीं हुई
दावे की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च किया. हमें पीएम मोदी द्वारा 5000 के इनाम की घोषणा के दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
वीडियो के साथ दावा किया गया है कि Get Offer पर क्लिक करके इनाम की राशि को खाते में प्राप्त किया जा सकता है, हमने Get Offer पर क्लिक किया लेकिन कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी. बूम की जांच में सामने आया है कि मुख्यतः स्कैमर्स इस तरह के एआई जनरेटेड वीडियो का इस्तेमाल लोगों के साथ धोखाधड़ी, ठगी और डेटा चुराने के लिए करते हैं. वीडियो में पीएम मोदी की आवाज भी वास्तविक प्रतीत नहीं हो रही. ऐसे में हमें वीडियो के फर्जी होने का अंदेशा हुआ.
एआई जनरेटेड वॉइस क्लोन से बनाया गया है फर्जी वीडियो
हमने वीडियो से पीएम मोदी के वॉइस ओवर को एक्सट्रैक्ट करते हुए इसे एआई डिटेक्शन टूल Deepfake -O-Meter पर चेक किया. टूल के मॉड्यूल LFCC-LCNN (2021) और RawNet2 (2021) ने ऑडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.


