Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • भारत को पाक का मुकाबला करने में...
फैक्ट चेक

भारत को पाक का मुकाबला करने में नाकाबिल बताते जीडी बक्शी का वीडियो एडिटेड है

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मेजर जनरल गगनदीप बक्शी के जिस वीडियो का संदर्भ दिया गया है वह एआई के जरिए छेड़छाड़ करते हुए बनाया गया है.

By -  Shivam Bhardwaj
Published -  16 Jan 2026 6:23 PM IST
  • Listen to this Article
    The video of GD Bakshi calling India incapable of confronting Pakistan is edited.

    सोशल मीडिया पर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त मेजर जनरल गगनदीप बक्शी के बयान के दावे से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि बक्शी ने कहा है कि भारत अब पाकिस्तान से युद्ध करने की क्षमता नहीं रखता. वीडियो में वह अडानी-अंबानी के ऊपर भारत के राष्ट्रीय खजाने को लूटने का आरोप भी लगा रहे हैं.

    इस वीडियो को पाकिस्तान के समर्थन में प्रोपगेंडा चलाने वाले कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है. आर्काइव लिंक

    वीडियो में बक्शी कह रहे हैं, "भारत अब पाकिस्तान से युद्ध करने की क्षमता नहीं रखता, मुझे दुख होता है, लेकिन आत्मनिर्भर भारत के नाम पर भारत के खजाने के लूट-लूटकर सारा पैसा अडानी-अंबानी ले गए हैं, जब तक पाकिस्तान में आसिम मुनीर बैठा है तब तक भारत पाकिस्तान का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता, हमें कुछ भी करके इस आसिम मुनीर को गिराना है और अडानी और अंबानी के बिजनेस अंपायर को खत्म करना है..."

    वीडियो को एक अन्य फॉर्मेट में भारत में भी शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ एक शख्स दावा कर रहा है कि किसी जमाने में नरेंद्र मोदी के अंधभक्त कहे जाने वाले जीडी बक्शी की आंखे अब खुल गई हैं.

    बूम ने जांच में पाया कि न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते जीडी बक्शी के वीडियो में एआई जनरेटेड वॉइस क्लोन को अलग से जोड़ा गया है, इसी एडिटेड वीडियो के हवाले से सोशल मीडिया पर गलत दावा किया जा रहा है.

    क्या है वायरल दावा :

    फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर किया है, जिसपर लिखा है, "रिटायर्ड जनरल जीडी बख्शी की आंखे खुल गईं, जीडी बख्शी ने ऐसा क्यों कहा कि भारत अब पाकिस्तान से युद्ध करने की क्षमता नहीं रखता." आर्काइव लिंक

    एक्स पर भी यह वीडियो शेयर किया जा रहा है. आर्काइव लिंक

    पड़ताल में क्या मिला :

    मूल वीडियो में नहीं दिया ऐसा कोई बयान

    संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें वीडियो की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. वीडियो पर भारतीय न्यूज एजेंसी आईएएनएस के लोगो और माइक को देखा जा सकता है. वीडियो के कीफ्रेम को संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें आईएएनएस के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला.

    वीडियो में बक्शी भारत-पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुए सैन्य टकराव पर कहते हैं कि S-300 सर्फेस एयर मिसाइल चीन ने पाकिस्तान को सप्लाई किए थे, भारत की भी तकनीकी क्षमता इतनी थी कि हमने उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया, रडार फोड़ दिए और पूरा एयर डिफेंस सिस्टम फेल कर दिया.

    इसके बाद वह वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की आलोचना कर रहे हैं. इस तीन मिनट के वीडियो में बक्शी ने कहीं भी भारत को पाकिस्तान का मुकाबला करने में अक्षम नहीं बताया है और न ही अडानी-अंबानी पर निशाना साधा है.


    Gurugram, Haryana: Defence expert Major General G.D. Bakshi (Retd.) says, "The S-300 surface-to-air missile was supplied to Pakistan by China. India’s technological capability was such that we completely neutralized it. We also destroyed the seven radar and wiped out the entire… pic.twitter.com/cnWKvU1DVI

    — IANS (@ians_india) January 4, 2026


    एआई के जरिए की गई छेड़छाड़

    ऐसे में हमें वीडियो में छेड़छाड़ करते हुए वॉइस क्लोन को अलग से जोड़े जाने की संभावना प्रतीत हुई. हमने वायरल वीडियो और इसके ऑडियो को Deepfake -O-Meter पर चेक किया. टूल के मॉड्यूल RawNet2 (2021), RawNet3 (2023) और AASIST (2021) ने ऑडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है. इसके मॉड्यूल AVSRDD (2025), LIPINC (2024) और WAV2LIP-STA (2022) ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई.




    हमने होठों के मूवमेंट और चेहरे के हाव-भाव के जरिए मूल वीडियो के उस हिस्से का भी पता लगाया जिसमें छेड़छाड़ करते हुए एआई जनरेटेड वॉइस क्लोन को अलग से जोड़ा गया है.



    यह भी पढ़ें -'आसिम मुनीर भारत के साथ युद्ध चाहते हैं...' इमरान खान की बहन के डीपफेक वीडियो पर मीडिया ने गलत रिपोर्टिंग की
    यह भी पढ़ें -पाकिस्तान से पंगा न लेने की अपील करते सैनिक का वीडियो असली नहीं है

    Tags

    DeepfakePakistanINDIA
    Read Full Article
    Claim :   वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेजर जनरल जीडी बक्शी ने भारत को पाकिस्तान का मुकाबला करने में अक्षम बताया.
    Claimed By :  Facebook and X user
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!