इंडोनेशिया के सुमात्रा में बाढ़ के बीच बाघ को बचाते हाथी का वीडियो AI Generated है
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो वास्तविक घटना का नहीं है, इसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करते हुए बनाया गया है.

सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया के सुमात्रा में एक हाथी द्वारा बाघ का रेस्क्यू किए जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि सुमात्रा में भारी बाढ़ के बीच एक हाथी ने एक बाघ को बचा लिया. वीडियो में एक हाथी को देखा जा सकता है, जो तेज बहते पानी के बीच एक बाघ की सहायता करता है और उसे अपनी पीठ पर बैठाकर चल देता है.
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation ने वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.
नवंबर 2025 के आखिरी सप्ताह में इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा प्रांत में तापीय चक्रवात सेन्यार (Senyar) ने भारी तबाही मचाई थी. चक्रवात के प्रभाव से क्षेत्र में कई दिनों तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे नदियों का जल स्तर बढ़ गया और बाढ़ व भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "सुमात्रा में अचानक आई बाढ़ के दौरान हाथी तेज बहाव में बह रहे एक बाघ को बचाते हुए." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
हमने सुमात्रा में बाढ़ संबंधी मीडिया कवरेज और वीडियो रिपोर्टस को देखा, वीडियो की पुष्टि करने वाली कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
वायरल वीडियो में पानी के बहाव के तरीके और गति को देखने पर यह वास्तविक प्रतीत नहीं हो रहा है. सवाल यह भी है कि इस बाढ़ के बीच जंगल जैसे दिख रहे स्थान पर यह वीडियो कौन शूट कर रहा होगा ?
ऐसे में हमें वीडियो के एआई से बनाए जाने का अंदेशा हुआ.
एआई जनरेटेड है वीडियो
हमने वायरल वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर चेक किया, इसने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 94.7% बताई है.


