Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • हैदराबाद: जेसीबी से हाथी को उठाने...
फैक्ट चेक

हैदराबाद: जेसीबी से हाथी को उठाने का पुराना वीडियो कांचा गचिबोवली से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि हाथी को रेस्क्यू करने का वीडियो अगस्त 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हैदराबाद की कांचा गचिबोवली वन-क्षेत्र की घटना से कोई संबंध नहीं है.

By -  Rohit Kumar
Published -  10 April 2025 6:25 PM IST
  • Listen to this Article
    Elephant rescue with bulldozer old unrelated video shared as Hyderabad incident
    CLAIMएक वीडियो में दिखाया गया कि हैदराबाद के कांचा गचिबोवली वन-क्षेत्र में एक हाथी के बच्चे को बुलडोजर से उठाया जा रहा है.
    FACT CHECKबूम ने पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो हाथी को रेस्क्यू करने का है, जो अगस्त 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हैदराबाद के कांचा गचिबोवली में हुई वनों की कटाई से कोई महत्व नहीं है.

    जेसीबी से एक हाथी को उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हैदराबाद के कांचा गचिबोवली वनक्षेत्र में हुई कार्रवाई से जोड़कर गलत दावे से वायरल है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो अगस्त 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हैदराबाद की घटना से कोई संबंध नहीं है. वीडियो संभवत: श्रीलंका का है.

    बीते दिनों तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास मौजूद कांचा गचिबोवली में 400 एकड़ वन भूमि की नीलामी कर आईटी पार्क बनाने के उद्देश्य से वनों की कटाई शुरू कराई थी. जैव विविधता से समृद्ध इस क्षेत्र में सरकार के इस एक्शन को लेकर छात्रों, पर्यावरणविदों और स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद 3 अप्रैल 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को अगले आदेश तक सभी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने को कहा था.

    कांचा गचिबोवली में वनों की कटाई के चलते मोर, हिरण और अन्य जानवरों के विस्थापन की खबरें सामने आईं. तेलंगाना टुडे की 9 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह भर में इस क्षेत्र से तीन चित्तीदार हिरणों (स्पॉटेड डियर) की मौत दर्ज की गई. इसी संदर्भ में यह वीडियो भ्रामक दावे से वायरल है.

    फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हे भगवान हैदराबाद में ये कैसी प्रलय आ गई है? जीव जंतुओं कैसे मारा जा रहा है? इंसान इतना निर्दय क्यों हो गया, अब तो दर्श दिखाओ भगवान.’


    (आर्काइव लिंक)

    एक्स पर यह वीडियो वायरल है.

    हैदराबाद में 400 एकड़ जंगल को काटा जा रहा है, पशु पछि मारे जा रहे है, कुछ जगह हिरणों को रोते हुए भी देखा गया है 😊 अब इस घायल बृद्ध हाथी को देखिए किस तरह जेसीबी से जबरजस्ती हटाया जा रहा है, जानवरो की यह दुर्गति का असर होगा, जंगल जानवरो के ही होते है वहा भी मूर्ख लालची इंसान… pic.twitter.com/ERmJn8Tnd3

    — दीपक भारद्वाज 🇮🇳🇮🇱🇮🇳🚩🚩 (@DeepsBDJ35) April 5, 2025

    (आर्काइव लिंक)

    फैक्ट चेक

    वीडियो अगस्त 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है

    बूम ने देखा कि वायरल वीडियो में Prime Wild का वाटरमार्क है. हमने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें Prime Wild नाम के यूट्यूब चैनल पर 6 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया यह वीडियो क्लिप मिला. हालांकि इस वीडियो में कोई खास जानकारी नहीं दी गई थी.


    इस वीडियो के कीफ्रेम को दोबारा रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें cp wild Lanka नाम के यूट्यूब चैनल पर एक अन्य वीडियो मिला. कुल 13 मिनट 13 सेंकड का यह वीडियो 2 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में 7 मिनट के टाइम फ्रेम पर वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.

    इस वीडियो के विवरण में बताया गया कि होरोपोथाना (Horowpothana) में एक नर हाथी (tusker) ने दूसरे हाथी पर हमला कर दिया था. वन्यजीव अधिकारियों ने हाथी का इलाज कराया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण वह बच नहीं पाया और उसकी मृत्यु हो गई.

    गूगल सर्च करने पर हमने पाया कि होरोपोथाना (Horowpothana) श्रीलंका के उत्तर-मध्य प्रांत (North Central Province) के अनुराधापुर जिले (Anuradhapura District) का एक प्रभागीय सचिवालय (Divisional Secretariat) क्षेत्र है.

    बूम स्वतंत्र रूप से वीडियो की लोकेशन की पुष्टि करने में असमर्थ था हालांकि हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि वीडियो 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है और इसका हैदराबाद की घटना से कोई संबंध नहीं है.

    Tags

    BulldozerElephantHyderabad
    Read Full Article
    Claim :   एक वीडियो में दिखाया गया कि हैदराबाद के कांचा गचिबोवली वन-क्षेत्र में एक हाथी के बच्चे को बुलडोजर से उठाया जा रहा है.
    Claimed By :  Facebook and X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!