सनी देओल के भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने के दावे वाला ग्राफिक फर्जी है
बूम ने जांच में पाया कि अभिनेता सनी देओल के भाजपा से इस्तीफा देने के बारे में कोई आधिकारिक सूचना मौजूद नहीं है, एक फर्जी ग्राफिक के हवाले से गलत दावा किया जा रहा है.

फिल्म बॉर्डर-2 को लेकर अभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद सनी देओल का नाम चर्चा में है, इसीबीच अभिनेता के भाजपा के खिलाफ हमलावर होने और इस्तीफा देने के दावे से सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अभिनेता ने कहा है कि वह भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं क्योंकि भाजपा गुंडों, अशिक्षितों, बेरोजगारों और ब्रेनवाश किए गए लोगों का गिरोह है, जो हमेशा देश को तोड़ने का काम करता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल ग्राफिक फर्जी है. अभिनेता सनी देओल ने भाजपा को न तो गुंडों की पार्टी बताया है और न ही इस्तीफे को लेकर कोई बयान दिया है.
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने 23 अप्रैल 2019 को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ली थी. भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 में उन्हें पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने ग्राफिक शेयर करते हुए दावा किया है, "जो सच्चा देशभक्त होगा वही BJP से इस्तीफा देगा… जैसाकि सनी देओल अभिनेता ने कहा "मैं BJP पार्टी से इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि BJP कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि यह गुंडा, स्कूल छोड़ने वाले अशिक्षित, बेरोजगारों और ब्रेनवाश किए हुए बेवकूफों का संगठित गिरोह है. जो हमेशा देश को तोड़ने का काम करता है." आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह ग्राफिक वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं
हमें वायरल दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. यदि सनी देओल ने भाजपा से इस्तीफा दिया होता और भाजपा के खिलाफ बयान दिया होता तो यह बड़ी खबर होती, मीडिया इस पर चर्चा जरूर करता. हमने अभिनेता के सोशल मीडिया अकाउंट को भी चेक किया, वहां भी ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है.nah
लोकसभा चुनाव 2024 में नहीं लिया हिस्सा
आजतक की 22 अगस्त 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने अगस्त 2023 में आजतक को दिए एक इंटरव्यू में 2024 का चुनाव न लड़ने की बात कही थी. पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, "मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता, मैं अभिनेता के रूप में ही काम करना चाहता हूं, एक अभिनेता के रूप में मैं देश की सेवा करता रहूंगा." कहे अनुसार उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.
भाजपा कार्यालय, पंजाब में भी नहीं कोई सूचना
अभिनेता के इस्तीफे या भाजपा के खिलाफ बयान देने के दावे से जुड़ी कोई सूचना हमें नहीं मिली. पुष्टि के लिए हमने पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के कार्यालय में संपर्क किया. उनके निजी सहायक ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई सूचना या जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.




