थाईलैंड में एक बच्चे पर डॉग अटैक का वीडियो भारत का बताकर वायरल
बूम ने पाया कि वायरल सीसीटीवी वाली घटना 2022 की है. तब थाईलैंड के साउथ पटाया शहर में कुत्ते ने एक दो साल के बच्चे पर हमला कर दिया था.

सोशल मीडिया पर थाईलैंड में डॉग अटैक के वायरल सीसीटीवी फुटेज को दिल्ली के रोहिणी इलाके के गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. इस ढाई मिनट की क्लिप में एक रिहायशी इलाके में परिवार के साथ टहल रहे बच्चे पर एक पालतू डॉग अचानक हमला कर देता है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि डॉग अटैक का यह वीडियो भारत का नहीं है. वायरल वीडियो थाईलैंड के पटाया शहर का है और तीन साल पुराना है.
वायरल दावा क्या है?
कुत्ते के हमले का यह सीसीटीवी वीडियो फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल है. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'रोहिणी में आज यह दुर्घटना हुई है, भयावह, भयंकर, भयानक, असहनीय, निरुत्तर, कुत्ता पालने वाले व्यक्तियों के लिए सजा होनी चाहिए या नहीं. उस बच्चे के परिवार वालों से पूछें कि उन पर क्या बीत रही है, जिनके बच्चे को कुत्ते ने नोच खाया.' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला
जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है. यह थाईलैंड के साउथ पटाया शहर में साल 2022 में हुई एक घटना का वीडियो है.
वीडियो थाईलैंड का है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें साल 2022 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया कि यह घटना 20 जून 2022 को थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत के पटाया शहर की है. जहां दो साल का बच्चा अपने भाई और नैनी के साथ बाहर टहल रहा था तभी रॉटविलर ब्रीड के एक पालतू डॉग ने उसपर हमला कर दिया. बच्चे को गंभीर चोट आई थी और इलाज के दौरान उसे लगभग 200 टांके लगे थे.
अंग्रेजी और थाई भाषा में संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़ी कई और न्यूज रिपोर्ट भी मिलीं. The Pattaya News की 22 जून 2022 की रिपोर्ट में वायरल सीसीटीवी फुटेज का जिक्र किया गया है.
रॉटविलर ब्रीड के डॉग ने 2 साल के बच्चे पर किया था अटैक
गवाहों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि घटना 20 जून 2022 को शाम चार बजे के करीब हुई. इस घटना के बाद बच्चे के पैरंट्स ने पटाया पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और कुत्ते के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अपील की थी.
The Pattaya News के फेसबुक पर भी 2022 में शेयर किए गए एक पोस्ट में वायरल वीडियो का लॉन्ग वर्जन मौजूद है. इसके अलावा इसके यूट्यूब चैनल पर इस घटना पर पटाया पुलिस के बयान से संबंधित एक वीडियो देखा जा सकता है.
थाई भाषा की एक वीडियो रिपोर्ट के डिसक्रिप्शन में बच्चे को विदेशी बताया गया जिसे उसकी नैनी घुमाने ले गई थी. इसके मुताबिक, डॉग ओनर ने कुत्ते को बांधे बिना कचरा फेंकने के लिए दरवाजा खोला. दरवाजा खुलते ही रॉटविलर ब्रीड का डॉग 2 साल के बच्चे पर झपट पड़ा.
थाई भाषा की MRG online की एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉटविलर ब्रीड के डॉग के थाई ओनर ने लापरवाही और डॉग को कंट्रोल करने में फेल होने की बात स्वीकारी थी. रिपोर्ट में पुलिस की ओर से बताया गया कि शुरुआती रूप से डॉग ओनर के खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं लिया गया है. रिपोर्ट में डॉग ओनर को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात है.