तेलंगाना में अश्लील हरकत कर आइसक्रीम बेचने वाले का मुस्लिम होने का दावा झूठा है
बूम ने पाया कि तेलंगाना में अश्लील कृत्य करते हुए आइसक्रीम बेचने का आरोपी हिंदू है. व्यक्ति का नाम कालुराम कुर्बिया है और वह राजस्थान का रहने वाला है.
सोशल मीडिया पर अश्लील हरकत करते हुए आइसक्रीम बेचने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है. वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से था.
बूम को नेक्कोंडा पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी का नाम कालुराम कुर्बिया है और मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तेलंगाना में एक मुसलमान ठेलेवाला आइसक्रीम बनाने के दौरान हस्तमैथुन करते और अपना वीर्य आइसक्रीम में मिलाते हुए कैमरे में क़ैद हुआ. नेककोंडा पुलिस ने आईपीसी 294 के तहत इस बंदे पर मुकदमा दर्ज किया है.'
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया. हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. इंडिया टुडे की 20 मार्च 2024 को पब्लिश एक वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि यह घटना तेलंगाना के वारंगल जिले में नेक्कोंडा (Nekkonda) इलाके की है. आइसक्रीम विक्रेता का नाम कालुराम कुर्बिया है और वह राजस्थान का मूल निवासी है.
नवभारत टाइम्स और न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कालुराम के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
नेक्कोंडा पुलिस थाने ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि नेक्कोंडा पुलिस ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर अभद्र व्यवहार करने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
నెక్కొండ మండలంలో నిన్న ఒక వాట్సాప్ వీడియోలో బహిరంగ ప్రదేశంలో అసభ్యంగా ప్రవర్తించిన అతనిపైన
— SHO NEKKONDA (@Sho_Nekkonda) March 19, 2024
నెక్కొండ పోలీస్ వారు చట్టపరంగా కేసు నమోదు చేసి అరెస్టు చేయడం జరిగినది. @cpwarangal @acpnarsampet @dcpeastwrlc pic.twitter.com/r50j1pQEDg
अधिक स्पष्टिकरण के लिए बूम ने नेक्कोंडा पुलिस थाने में पुलिस अधिकारी एम महेंद्र से बात की. उन्होंने बताया, 'मामले में आरोपी कालुराम कुर्बिया हिंदू है, यह किसी भी तरह का सांप्रदायिक मामला नहीं है.'
पड़ताल से स्पष्ट है कि सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करते हुए आइसक्रीम बेचने के आरोपी एक हिंदू व्यक्ति को मुसलमान बताकर शेयर किया जा रहा है.