इजरायली सेना का विरोध करते लोगों का वीडियो अभी का नहीं है
बूम ने पाया कि यह वीडियो नवंबर 2024 का है, जब तेल अवीव में हो रहे एक विरोध प्रदर्शन के दौरान शख्स की पुलिस अधिकारी से झड़प हो गई थी.

सुरक्षा बलों और आम लोगों के बीच संघर्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि इजरायल के तेल अवीव में आम नागरिक अपनी ही सेना का विरोध कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो नवंबर 2024 में तेल अवीव के अयालोन साउथ में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान का है. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की बॉर्डर पुलिस अधिकारी से झड़प हो गई थी.
सोशल मीडिया पर दावा क्या है?
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर यह वीडियो वायरल है. यूजर लिख रहे हैं कि तेल अवीव में आम इजरायली नागरिक अब अपनी ही सेना को जंग शुरू करने के लिए दोष दे रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
यह वीडियो नवंबर 2024 का है. जब तेल अवीव के अयालोन साउथ में रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को पद से बर्खास्त किए जाने के विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे. हमने गूगल मैप पर भी वायरल वीडियो की लोकेशन की पुष्टि की.
1. वीडियो नवंबर 2024 का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें एक्स पर 6 नवंबर 2024 को शेयर किया यह वीडियो मिला. यह वीडियो इजरायल के एक डेली न्यूजपेपर Haaretz के पत्रकार Bar Peleg ने शेयर किया था.
वीडियो के साथ हिब्रू भाषा में एक कैप्शन भी था, जिसका हिंदी अनुवाद है- ‘अयालोन साउथ में बॉर्डर पुलिस के अधिकारी आग बुझाने के लिए बड़ी संख्या में एक में साथ जाते दिखाई दिए. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की एक अधिकारी से झड़प हो गई, क्योंकि अधिकारी ने नियमों के खिलाफ चेहरे को ढक रखा था.'
हमें संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. Bar Peleg के हवाले से Israelpalestine.liveuamap.com पर भी यह खबर मिली. Liveuamap एक ओपन‑सोर्स इंटेलिजेंस न्यूज मैपिंग प्लेटफॉर्म है जो यूजर को वैश्विक संघर्ष और मानवीय घटनाओं की लोकेशन बेस्ड जानकारी प्रदान करता है.
2. रक्षा मंत्री की बर्खास्तगी के विरोध में प्रदर्शन
Times of Israel की 5 नवंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के पद से बर्खास्त होने के बाद हजारों लोगों ने तेल अवीव के अयालोन हाइवे को जाम कर दिया था. प्रदर्शनकारियों ने इस हाइवे के दोनों ओर यातायात रोक दिया, कई जगहों पर आगजनी की और अस्थायी बैरिकेड भी लगाए.
अल जजीरा की रिपोर्ट इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है और उनकी जगह इजरायल काट्ज को नियुक्त किया है, जिससे देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.
इसके अलावा मिडिल ईस्ट आई की वीडियो रिपोर्ट में घटना की जगह और हाइवे पर आग लगाते हुए प्रदर्शनकारियों को देखा जा सकता है.
3. गूगल मैप पर लोकेशन की पुष्टि
बूम ने वायरल वीडियो में दिख रही लोकेशन को गूगल मैप पर ट्रैक किया तो पाया कि यह इजरायल के तेल अवीव का ही वीडियो है.