इजराइल पर ईरान के हमले के दावे से मैक्सिको में आग लगने का वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि यह वीडियो मैक्सिको का है. जनवरी 2025 में मैक्सिको के उत्तर-पश्चिमी राज्य के कुलियाकान में एक इमारत में आग लग गई थी. इस वीडियो को इजराइल-ईरान संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.

इजराइल और ईरान में जारी संघर्ष के बीच एक बड़े से कॉम्पलेक्स एरिया में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इसे ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले का वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो जनवरी 2025 में मैक्सिको के उत्तर-पश्चिमी राज्य सिनालोआ (Sinaloa) के कुलियाकान (Culiacan) में एक इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना का है.
गौरतलब है कि बुधवार (18 जून 2025) को भी इजराइल और ईरान का एक दूसरे पर मिसाइल हमला जारी है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण करने की मांग की है और कहा है कि अमेरिका का धैर्य अब जवाब देने लगा है.
क्या है दावा?
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है. फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया कि यह इजराइल पर ईरान के हमले का वीडियो है.
पड़ताल में क्या मिला?
बूम को वायरल वीडियो से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें बताया गया कि यह वीडियो मैक्सिको का है.
1. मैक्सिको में आग लगने की घटना का वीडियो
वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को रिवर्स इमेज से सर्च करने पर न्यूज आउटलेट डेली मेल की वेबसाइट पर 17 जनवरी 2025 की एक रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो वाले विजुअल भी है. रिपोर्ट के अनुसार, 16 जनवरी 2025 को पश्चिमी मैक्सिको के सिनालोआ राज्य में एक इमारत के कैसीनो सेंटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि इमारत के एक कमरे में वेल्डर काम कर रहे थे तभी यह घटना हुई थी. बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों ने मौके पर मौजूद अग्निशमन यंत्र का उपयोग करके आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह पूरी बिल्डिंग में फैल गई.
रिपोर्ट में राज्य के एक सिविल डिफेंस अधिकारी के हवाले से बताया गया कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की कई अन्य रिपोर्ट (The Mirror और Anadolu Agency) भी मिलीं. मैक्सिको के मीडिया आउटलेट El Heraldo de Mexico की रिपोर्ट में भी इसी जानकारी के साथ बताया गया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
2. वीडियो की जिओ-लोकेशन
बूम ने गूगल मैप पर वीडियो की जिओ-लोकेशन को भी वेरिफाई किया. वायरल वीडियो मैक्सिको के कुलियाकान शहर का है.