बोलीविया में प्रदर्शन का वीडियो ग़लत दावे के साथ कश्मीर से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि वीडियो दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कश्मीर में एक युवक ने सेना पर पत्थरबाजी की, जिसके जवाब में सेना ने गोली चलाकर युवक को ढेर कर दिया.
वीडियो देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं. इस बीच एक युवक के शरीर पर विस्फ़ोट होता है और वो ज़मीन पर गिर जाता है.
बूम ने पाया कि दावा ग़लत है. वायरल वीडियो कश्मीर का नहीं बल्कि दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया का है.
गाड़ी में झंडा लगाने से रोकते मुस्लिम युवक का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल
फ़ेसबुक पर वीडियो क्लिप शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "जम्मू कश्मीर में एक पत्थरबाज ने फोजी के पत्थर मारा फोजी ने पत्थर का जवाब गोली से दिया."
वीडियो यहां देखें.
वीडियो यहां देखें.
ट्विटर पर इसी वीडियो को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "कश्मीर में एक पत्थरबाज ने सेना के ऊपर पत्थर फैंका, सेना ने भी क्रिया की प्रतिक्रिया देते हुए एक बुलेट फेंक मारी.."
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न देखने के लिए यहां क्लिक करें.
नहीं, ये वीडियो दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की अंतिम यात्रा का नहीं है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से वीडियो के कीफ़्रेम्स को सर्च किया तो हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वायरल वीडियो दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया का है जहाँ कोका किसानों और अधिकारियों के बीच टकराव के दौरान एक किसान ने ग़लती से ख़ुद को डायनामाइट से उड़ा लिया था.
हमें 14 अगस्त को प्रकाशित एक बोलीवियाई मीडिया रिपोर्ट मिली जिसकी कवर फ़ोटो पर वायरल हुए वीडियो का स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक कोका उत्पादक को भयानक घटना का सामना करना पड़ा. कोका उत्पादक किसानों और अधिकारियों के बीच झड़प के दौरान उसके हाथों में डायनामाइट फट गया.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग और आंसू गैस का इस्तेमाल किया जिसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने घरेलू बमों से प्रतिक्रिया व्यक्त की.
प्रदर्शनकारी व्यक्ति की पहचान कोका पत्ती उत्पादक प्लासीडो कोटा के रूप में की गई है. विस्फ़ोट से उसका पेट ज़ख़्मी हो गया. बाद में पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और उसे अस्पताल ले गई. सौभाग्य से प्लासीडो कोटा इस घटना से बचने में कामयाब रहा.
इस रिपोर्ट में बोलीविया के एक पत्रकार का ट्वीट एम्बेडेड मिला. ट्वीट में भी यही वीडियो देखा जा सकता है. और कैप्शन दिया गया है कि बोलीविया में एक शख्स के हाथ में डायनामाइट फट गया.
आगे जांच के दौरान हमें BOLIVISION वेबसाइट पर 8 अगस्त 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में बतौर कवर इमेज वायरल वीडियो का एक दृश्य मिला. इसके अलावा, रिपोर्ट में उसी वीडियो को देखा जा सकता है जिसे यहां कश्मीर से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
बोलीविया में स्वतंत्र डिपार्टमेंटल एसोसिएशन ऑफ कोका प्रोड्यूसर्स ऑफ ला पाज़ (एडेप्कोका) के सदस्य, फ़्रेडी माचिकाड के नेतृत्व में कोका संघर्ष कई दिनों से चल रहा है. प्रदर्शनकारी तथाकथित "समानांतर बाजार" (Parallel Market) के संचालन का विरोध कर रहे हैं. इसे प्लांट के व्यावसायीकरण के नियंत्रण की लड़ाई कहा जा रहा है.
तेज प्रताप यादव का ये वीडियो बिहार सरकार में मंत्री बनने से पहले का है