दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर वेन पार्नेल साल 2011 में इस्लाम कबूल कर चुके हैं
बूम ने पाया कि दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर वेन पर्नेल ने साल 2011 में इस्लाम कबूल किया था जबकि उनकी शादी 2016 में हुई थी.
दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर वेन पार्नेल की पत्नी और बच्चों की तस्वीरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में इस्लाम कबूल कर लिया है. वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि लम्बे समय तक इस्लाम की स्टडी करने के बाद वेन पार्नेल ने अपनी फैमिली के साथ इस्लाम कबूल कर लिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. वेन पार्नेल ने साल 2011 में इस्लाम कबूल किया था और उनकी शादी साल 2016 में हुई थी.
33 वर्षीय वेन पार्नेल बाएं हाथ के बोलिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने साल 2009 में अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की थी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज़ में वो दक्षिण अफ़्रीकी टीम का हिस्सा हैं.
रामपुर के मदरसों-मस्जिदों पर हिंदुस्तान, एनबीटी की ये रिपोर्ट भ्रामक है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने अपने पोस्ट में दावा किया, "अल्हम्दुलिल्लाह लंबे वक्त तक इस्लाम को स्टडी करने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेटर वायने पारनेल ने अपनी फैमिली के साथ इस्लाम कुबूल कर लिए."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
इसी दावे के साथ वायरल अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
रेलवे के कब्ज़े पर दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड का कथित फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर वेन पार्नेल के इस्लाम कबूल करने से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली तो पाया कि उन्होंने हाल के दिनों में नहीं बल्कि साल 2011 में इस्लाम धर्म को अपनाया था.
28 जुलाई 2011 को एनडीटीवी पर प्रकाशित पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़, दक्षिण अफ़्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने व्यक्तिगत अध्ययन और चिंतन के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वेन पार्नेल ने अपने एक बयान में पुष्टि की कि उन्होंने इस साल जनवरी (2011) में इस्लाम धर्म अपना लिया और वो अपना नाम 'वलीद' रखने पर विचार कर रहे हैं, जिसका अर्थ है 'नवजात पुत्र'. अन्य रिपोर्ट यहां और यहां पढ़ें.
वेन पार्नेल ने इस्लाम कबूल करने के बाद अपना नाम बदलकर 'वलीद वेन पर्नेल' रख लिया है.
इसके बाद, हमने उनकी शादी से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स चेक किया. हमने पाया कि वेन पार्नेल ने फैशन ब्लॉगर आयशा बेकर से साल 2016 में शादी रचाई थी.
दक्षिण अफ़्रीकी पुरुष क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वेन पार्नेल और आयशा को शुभकामनायें दी गई थीं.
वेन पार्नेल और आयशा बेकर के दो बच्चे हैं. पहले बच्चे का जन्म मई 2018 जबकि दूसरे बच्चे का जन्म जुलाई 2021 में हुआ था. वेन पार्नेल अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं.
जांच के दौरान ही हमें वो तस्वीर भी मिली जो इस समय वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही है. हमने पाया कि पार्नेल ने ईद के मौक़े पर इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था.
हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वेन पार्नेल ने इस्लाम धर्म 2011 में अपनाया था जबकि उनकी शादी 2016 में हुई थी. ऐसे में, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा ख़ारिज हो जाता है.
दलवीर भंडारी को ICJ का मुख्य न्यायाधीश चुने जाने का फ़र्ज़ी दावा वायरल