बेली डांसर की ड्रेस में स्मृति ईरानी की मॉर्फ्ड तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर बेली डांस वाली ड्रेस में स्मृति ईरानी की एक तस्वीर वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि तस्वीर को एडिट किया गया है.
सोशल मीडिया पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के दावे से एक तस्वीर काफी वायरल है. तस्वीर में स्मृति ईरानी बेली डांस की पोशाक पहने नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया यूजर तस्वीर को असली मानकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में स्मृति ईरानी के होने का दावा झूठा है. वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है.
फेसबुक यूजर ने अपमानजनक कैप्शन के साथ यह तस्वीर शेयर की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर भी इसी दावे के साथ यह भी तस्वीर शेयर की गई है.
फैक्ट चेक
बूम ने पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ट्रैवल वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर (Tripadvisor.com) पर इसकी ओरिजनल तस्वीर मिली.
वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चला कि तस्वीर तुर्की के शहर मरमैरिस के क्लब एक्सलसियर (Club Exelsior) में हुए बीबीक्यू नाइट इवेंट की है.
इस तस्वीर को ट्रिप एडवाइजर वेेबसाइट पर एक यूजर ने जून 2012 में अपलोड किया था.
हमने वायरल तस्वीर की मूल तस्वीर के साथ तुलना की और पाया कि इसमें स्मृति ईरानी के फेस को एडिट करके लगाया गया है.
हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि एक पुरानी असंबंधित तस्वीर में बेली डांसर के चेहरे को एडिट कर स्मृति ईरानी का चेहरा लगाया गया है. इसके साथ ही तस्वीर को ब्लेक एंड व्हाइट कर दिया गया है.