CM शिवराज सिंह चौहान का पुराना वीडियो एडिट कर आगामी चुनाव से जोड़कर फ़र्ज़ी दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जून 2023 का है और इसे एडिट कर इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फ़र्ज़ी आवाज अलग से जोड़ी गई है.
सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान का कुछ लोगों के साथ मीटिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले ही हार मान ली है इसलिए वह मीटिंग में मौजूद लोगों से किसी भी कीमत कमलनाथ को रोकने की बात कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है, जिसे एडिट कर उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फ़र्ज़ी आवाज अलग से जोड़ी गई है.
वीडियो में शिवराज सिंह चौहान को मीटिंग में मौजूद लोगों से कहते हुए सुना जा सकता है कि "मैं बार-बार कह रहा हूँ कि कमलनाथ को रोको, कांग्रेस आ गई तो सबको 1500 रूपए महीने और 500 रुपये में गैस देने लगेगी. फिर इस बार तो छोड़ो अगली बार भी हमारा जीतना नामुमकिन हो जाएगा. हमने तो कुछ लोगों को 1250 रुपये दिए हैं वो तो सबको देंगे. हमने तो 450 रुपये में गैस सिलिंडर का सिर्फ झांसा दिया है वो तो सही में देंगे. क्योंकि वो दूसरे प्रदेशों में दे रहे हैं. भैया कुछ भी करो कमलनाथ को रोको."
सोशल मीडिया यूज़र्स इसे वास्तविक मानकर शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चिंताजनक हालत बताते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने वाले हैं. मध्य प्रदेश में मतदान 17 नवंबर को होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अनेक भ्रामक और झूठे वीडियो-तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. इसी क्रम में यह वीडियो वायरल हो रहा है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कुछ भी करो कमलनाथ को रोको..!!शिवराज ने मानी हार, बोले हम ₹1250 दे रहे थे…कमलनाथ ₹1500 देंगे। हम 450 में रसोई गैस का झाँसा दे रहे थे, वो 500 रूपये में हक़ीक़त में गैस सिलेंडर देंगे। वो दूसरे प्रदेशों में दे भी रहे हैं..!!😁😁😁
फ़ेसबुक पर अनेक यूज़र्स ने इस वीडियो को शेयर वास्तविक मानते हुए शेयर किया है. जिसे यहां और यहां देखें.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) भी यूज़र्स ने इसे सही मानते हुए शेयर किया है. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो में दिख रहा न्यूज़ एजेंसी एएनआई के लोगो की मदद से सर्च किया तो हमें ANI MP/CG/Rajasthan के ट्विटर हैंडल पर 13 जून 2023 को पोस्टेड वीडियो मिला. लम्बे वर्जन के इस वीडियो के दृश्य वायरल वीडियो के दृश्यों से बहुत अधिक मिलते-जुलते हैं. वीडियो के साथ बताया गया है कि 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना को लेकर राज्य सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की'.
इससे मदद लेते हुए हमने और अधिक पड़ताल की तो न्यूज़ एजेंसी एएनआई के यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स के रूप में वायरल वीडियो के समान एक वीडियो मिला. यह वीडियो भी 13 जून 2023 को अपलोड किया गया है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गयी जानकारी के मुताबिक, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 जून को राज्य सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. यह बैठक हाल ही में भोपाल के सतपुड़ा भवन में हुई आग की घटना को लेकर आयोजित की गई थी'.
वायरल वीडियो में भी इस वीडियो के समान एएनआई का लोगो है. नीचे हमने इसमें और वायरल वीडियो के बीच तुलना की है जिससे हूबहू समान दृश्य देखे जा सकें.
उपरोक्त किसी भी वीडियो में शिवराज सिंह की आवाज नहीं है और दोनों ही वीडियो जून 2023 के हैं. इसके अतिरिक्त, वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई आवाज बिलकुल साफ़ हैं, उसमें बिलकुल भी बैकग्राउंड नॉइज़ नहीं हैं. जैसे वह अलग से रिकॉर्ड कर इसमें जोड़ी गयी है. इससे दो बाते स्पष्ट होती हैं कि वायरल वीडियो पुराना है और उसमें एडिट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फ़र्ज़ी आवाज अलग से जोड़ी गई है.
इसके बाद वायरल वीडियो में शिवराज सिंह के वक्तव्य को ट्रांसक्राइब कर गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें इस सम्बन्ध में कोई न्यूज़ रिपोर्ट अथवा वीडियो प्राप्त नहीं हुई जिसमें शिवराज सिंह चौहान के इस तरह के किसी बयान का उल्लेख हो. हालांकि सतपुड़ा भवन में लगी आग के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा समीक्षा बैठक को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स अवश्य मिलीं.
बूम इससे पहले भी इसी तरह का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फ़र्ज़ी एडिटेड वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा था कि शिवराज सिंह चौहान आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए अधिकारियों को जी-जान लगाकर चुनाव प्रचार करने के लिए कह रहे हैं. इसके अतिरिक्त, शिवराज सिंह चौहान को टारगेट करते हुए अनेक फ़ेक ख़बरों को हमने फ़ैक्ट चेक किया है. यहां देखें.
क्या है अभिनेता कार्तिक आर्यन के कांग्रेस के लिए प्रचार करते इस वीडियो का सच ? फ़ैक्ट चेक