क्या है अभिनेता कार्तिक आर्यन के कांग्रेस के लिए प्रचार करते इस वीडियो का सच ? फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं, इसमें कुछ दृश्य और आवाज अलग से जोड़ी गयी है. असल वीडियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार द्वारा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के विज्ञापन का है.
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जोड़कर कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हुए एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और कमलनाथ जी को अपना समर्थन दिया है.
वीडियो में कार्तिक आर्यन के साथ अन्य सहायक अभिनेता भी हैं जो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में कांग्रेस द्वारा की गयी घोषणाओं को दोहराते हुए नज़र आते हैं. वीडियो के अंत में कार्तिक आर्यन खुद को कांग्रेसी भी बताते हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं, इसमें आवाज और कुछ दृश्य अलग से जोड़े गए हैं. असल वीडियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म द्वारा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ्री प्रसारण को लेकर विज्ञापन का है जिसमें अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अभिनय किया है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे. इसी के चलते सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर विभिन्न पार्टी समर्थक मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से भ्रामक और गलत दावे से वीडियो एवं तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और कमलनाथ जी को अपना समर्थन दिया."
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अनेक वेरीफाइड यूज़र्स एवं कांग्रेस समर्थकों ने वीडियो को वास्तविक मानते हुए शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया लेकिन हमें अभिनेता कार्तिक आर्यन द्वारा कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने को लेकर कोई मीडिया रिपोर्ट अथवा सूचना नहीं मिली. अगर अभिनेता कार्तिक आर्यन खुले तौर पर कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान करते तो अवश्य ही मीडिया में इसको लेकर सुर्खियां बनती. हमें वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो अभिनेता कार्तिक आर्यन के इंस्टाग्राम पर 23 सितम्बर 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ पोस्ट किया हुआ एक विज्ञापन वीडियो मिला. पोस्ट के साथ कैप्शन है, "तो, ये हुआ... जब #DisneyPlusHotstar देगा इतना सब फ्री का, बाकी सब तो पड़ेगा ही फीका. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप और कई हिट फिल्में और वेब सीरीज मुफ्त में देखें!"
इसके बाद हमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मिला. इस विज्ञापन वीडियो में भी कार्तिक आर्यन डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफार्म पर भारत में हो रहे आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ्री प्रसारण को प्रमोट करते नज़र आ रहे हैं.
उपरोक्त दोनों वीडियो और वायरल वीडियो में बहुत समानताएं हैं लेकिन कई जगह दृश्यों और अभिनेताओं द्वारा बोले जा रहे संवादों को बदल कर कांग्रेस पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में की गई घोषणाओं को जोड़ दिया गया है. इससे साफ़ होता है कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं.
आगे और पड़ताल करने पर हमें अभिनेता कार्तिक आर्यन का एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट मिला जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो को फ़र्ज़ी बताते हुए, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के विज्ञापन के असल वीडियो को भी पोस्ट किया. यह वीडियो हम ऊपर पहले ही देख चुके हैं.
क्या राहुल गांधी ने भूपेश बघेल को अड़ानी के लिए काम करने वाला बताया ? फ़ैक्ट चेक