दुबई के शासक का स्कूल दौरे का पुराना वीडियो सऊदी अरब का बताकर वायरल
स्कूल में बगैर हिजाब वाली लड़कियों के इस वीडियो का सऊदी अरब का होने का दावा गलत है. वीडियो 2017 का दुबई का है.
सोशल मीडिया पर स्कूल क्लास का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. इसमें अरबी शेख की वेशभूषा वाले एक व्यक्ति को स्कूल में बच्चियों से मिलते दिखाया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को सऊदी अरब का बताकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच मेें पाया कि वायरल वीडियो 2017 का है. तब यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में दुबई के स्कूलों का दौरा कर रहे थे.
ग़ौरतलब है कि 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर यूएई की राजधानी अबू धाबी पहुंचे थे. पीएम मोदी ने अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी किया. दुबई में 'वर्ल्ड गर्वनमेंटस शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. नरेंद्र मोदी ने दुबई में शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मुलाकात कर उनको भारत आने का न्योता दिया.
इसी संदर्भ में मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का यह पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है.
एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सऊदी अरब में लड़कियों के लिए बिना हिजाब के असहिष्णु स्कूल अरे भारत के सेक्युलरों सऊदी अरब में इस्लाम खतरे में है इस बारे में कुछ तो बोलो"
फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ ये वीडियो वायरल है.
यह भी पढ़ें ः हामिद अंसारी पर नाराज होतीं मायावती के इस वायरल वीडियो का नमाज से कोई लेना-देना नहीं
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला.
यह वीडियो 11 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया था. इस मूल वीडियो में 2 मिनट 12 सेकंड से 2 मिनट 28 सेकंड के बीच वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
वीडियो के विवरण में बताया गया कि 10 सितंबर 2017 को शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई के कई स्कूलों का दौरा किया.
इस वीडियो के विवरण से संकेत लेकर सर्च करने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं.
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की अधिकारिक वेबसाइट पर भी ये वीडियो एक आर्टिकल के साथ शेयर किया गया. आर्टिकल में बताया गया कि संयुक्त अरब अमीरात में शैक्षणिक वर्ष 2017-2018 के शुरु होने पर शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई के अमीरात में कई स्कूलों का दौरा किया.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस अवसर पर उन्होंने लड़कों के अल-मकतूम प्राइमरी स्कूल और लड़कियों के जुमेराह मॉडल स्कूल गए. कुछ कक्षाओं का निरीक्षण किया, बच्चों से बातचीत की और स्कूल द्वारा छात्रों के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और गतिविधियों की जानकारी ली.
दुबई स्थित एक अरबी समाचार पत्र और समाचार वेबसाइट Emaratalyoum और Emirates247 की सितंबर 2017 की न्यूज़ रिपोर्ट्स में भी शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के स्कूल दौरे की इस खबर को देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : पुलिस और किसानों के बीच झड़प का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल