नहीं, इस वीडियो में लियोनेल मेसी अपनी माँ को गले नहीं लगा रहे हैं
बूम ने पाया कि वीडियो में दिख रही महिला मेसी की माँ नहीं, बल्कि अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम की कुक एंटोनिया फ़ैरियास हैं.
अर्जेंटीना ने फ़्रांस को हराकर क़तर फ़ीफ़ा विश्व कप 2022 जीत लिया. स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का मैदान पर जीत का जश्न मनाते हुए एक महिला को गले लगाते दिखाता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के साथ दावा किया गया कि मेसी के गले लगने वाली महिला उनकी माँ हैं.
इस वीडियो को कई भारतीय मीडिया आउटलेट्स ने शेयर करते हुए दावा किया कि लियोनेल मेसी ने जिस महिला को गले लगाया, वो उनकी माँ हैं.
हालांकि, बूम की जांच में वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत निकला. असल में, वीडियो में दिख रही महिला मेसी की माँ नहीं, बल्कि अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम की कुक एंटोनिया फ़ैरियास हैं.
भारतीय मीडिया आउटलेट्स एनडीटीवी, हिंदुस्तान टाइम्स, इंडिया टीवी, डीएनए, वन इंडिया, क्विंट हिंदी, न्यूज़18 और न्यूज़24 ने अपनी रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो के साथ दावा किया कि फ़्रांस पर जीत के बाद भावुक होकर लियोनेल मेसी अपनी माँ के गले लग पड़े.
इसी दावे के साथ वीडियो को टीवी9 भारतवर्ष के एग्जीक्यूटिव एडिटर सुधीर कुमार पाण्डेय और एबीपी न्यूज़ के साथ जुड़े पत्रकार नीतीश कुमार उपाध्याय ने भी शेयर किया.
ट्वीट यहां देखें. अन्य ट्वीट यहां और यहां देखें.
क्या दीपिका पादुकोण 'पठान फ़िल्म के बॉयकाट अपील पर रो पड़ीं? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में लियोनेल मेसी के गले लगते हुए नज़र आने वाली महिला उनकी माँ नहीं, बल्कि अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम की कुक एंटोनिया फ़ैरियास हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेसी को गले लगाने वाली महिला भूरे बालों में, नीले और सफ़ेद रंग की अर्जेंटीना की जर्सी (Home) पहन रखी है और बाएं हाथ के अग्रभाग पर एक टैटू है. हालांकि, मेसी की वास्तविक मां, सेलिया मारिया कुकिटिनी की उसी दिन की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने बैंगनी रंग की अर्जेंटीना (Away) जर्सी पहनी हुई है, बाल सुनहरे हैं और बांह पर कोई टैटू नहीं है.
हमने दोनों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें
हमने वीडियो में नज़र आने वाली महिला की पहचान करने के लिए स्पेनिश भाषा में संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. इस दौरान लॉस एंडीज़ की एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया था कि मेसी को गले लगाने वाली महिला एंटोनिया फ़ैरियास है, जो टीम की आधिकारिक कुक हैं.
क्लैरिन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वो अल्बिकेलस्टे डेलिगेशन का हिस्सा हैं, और 10 सालों से अर्जेंटीना टीम के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने कोपा अमेरिका 2021, फाइनलिसिमा और 2022 विश्व कप के दौरान टीम के साथ यात्रा की है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 42 वर्षीय एंटोनिया फ़ैरियास "अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम की गैस्ट्रोनॉमी से संबंधित हर चीज़ के निर्देशन और प्रबंधन की प्रभारी हैं."
हमें La Nacion और Perfil की रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि फ़ैरियास वीडियो में थीं और अर्जेंटीना टीम की कुक थीं.
इसके अलावा, टेलीविजन नेटवर्क El Gourmet ने टीम के साथ एंटोनिया के इतिहास के बारे में कुछ और जानकारी देते हुए तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं..
वह रूस में 2018 फ़ीफ़ा विश्व कप के दौरान भी टीम के साथ गई थीं, जिसकी एक तस्वीर अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा शेयर की गई थी.
नहीं, शाहरुख़ खान ने नहीं किया 'पठान' की कमाई पाकिस्तानी NGO को देने का वादा