Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • संभल हिंसा में मारे गए युवक के गलत...
फैक्ट चेक

संभल हिंसा में मारे गए युवक के गलत दावे से जोड़कर एडिटेड तस्वीर वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि मुस्कुरा रहे शव की वायरल तस्वीर संभल हिंसा से बहुत पहले से इंटरनेट पर मौजूद है और इसे फोटो एडिटर के स्माइल फिल्टर से एडिट किया गया है.

By - Rishabh Raj |
Published -  3 Dec 2024 4:49 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact check of smiling viral picture of youth killed in Sambhal violence
    CLAIMसंभल हिंसा में मारे गए युवक के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है क्योंकि वह जामा मस्जिद के लिए शहीद हुआ है.
    FACT CHECKबूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है और यह संभल हिंसा से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

    उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक शव की तस्वीर वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह शव संभल हिंसा में जान गंवाने वाले एक युवक का है. वायरल तस्वीर में दिख रहे शव के चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट देखी जा सकती है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रहे शव को फोटो एडिटर के स्माइल फिल्टर से एडिट किया गया है और यह तस्वीर संभल हिंसा से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

    संभल में बीते 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सात एफआईआर दर्ज की हैं. इसमें सपा सांसद और विधायक के बेटे समेत 6 नामजद और 2750 अज्ञात शामिल हैं. वहीं 27 लोगों अरेस्ट किया जा चुका है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'Ya Shaheed Assalam, लोगों का सपना होता है हंसी खुशी शहीद होना, भाई ने तो अपनी जान मस्जिद के लिए दे दी. ये चेहरे का नूर और खुशी बता रही है कि भाई की शहादत कुबूल हुई. अल्लाह जन्नत में आला से आला मुकाम अता फरमाए, आमीन. #Sambhal #SambhalJamaMasjid' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

    Ya Shaheed Assalam 🫡

    लोगों का सपना होता है हसी ख़ुशी शहीद होना
    भाई ने तो अपनी जान मस्जिद के लिए दे दी

    ये चहरे का नूर और ख़ुशी बता रही है कि भाई की शहादत क़ुबूल हुई

    अल्लाह जन्नत में आला से आला मुकाम अता फ़रमाए , आमीन #Sambhal #SambhalJamaMasjid pic.twitter.com/1hhs4EGXgi

    — Uved Muazzam 🇮🇳 (@mohd_uved) November 26, 2024

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



    फैक्ट चेक: वायरल तस्वीर एडिटेड और पुरानी है

    यह भी पढ़ें -संभल की शाही जामा मस्जिद से भावुक अजान वाला वीडियो एडिटेड है

    बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए जब संभल हिंसा से जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें न्यूज वेबसाइट Dainik Jagran की 25 नवंबर 2024 की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में हिंसा में मारे गए चारों लोगों की तस्वीर थी. इनमें से एक भी व्यक्ति की तस्वीर वायरल तस्वीर से मेल नहीं खाती है.


    इसके बाद हमने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें अक्टूबर के कई इंस्टाग्राम और एक्स पोस्ट मिले, जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. इससे हमें पता चला कि यह तस्वीर संभल हिंसा से पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 15 अक्टूबर 2024 को वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अल्लाह हमें मुस्कुराते चेहरे के साथ शांतिपूर्ण मृत्यु प्रदान करें.'

    May Allah S.W.A. Grant us a peaceful death with a smiling face.🤲 pic.twitter.com/fmnOs4uQJn

    — ABDULAZIZ (@UNSEEN_ID_) October 14, 2024

    इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने इस तस्वीर को एडिटेड बताया. साथ ही उन्होंने वायरल तस्वीर की मूल तस्वीर भी शेयर की.



    इस मूल तस्वीर की पड़ताल के लिए जब हमने इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें 13 अक्टूबर 2024 का फेसबुक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में इस तस्वीर के अलावा 4 अन्य शवों की तस्वीर थी.

    इसमें बताया गया कि ये शव पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम क्षेत्र में 12 अक्टूबर को शिया समुदाय और सुन्नी समुदाय के लोगों के बीच हुई झड़प में मारे गए लोगों के हैं.

    इसके बाद इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च करने पर हमें न्यूज वेबसाइट The Hindu की 13 अक्टूबर 2024 की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

    यह भी पढ़ें -Sambhal: मस्जिद के सर्वे से लेकर हिंसा फैलने तक, हफ्तेभर में क्या हुआ, जानें सबकुछ


    Tags

    SambhalJama MasjidUttar Pradeshedited imageFact Check
    Read Full Article
    Claim :   संभल हिंसा में शहीद हुए युवक के मरने के बाद भी चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!