Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • NDA पर पाकिस्तान को फंडिंग देने का...
फैक्ट चेक

NDA पर पाकिस्तान को फंडिंग देने का आरोप लगाते रवीश कुमार का AI जनरेटेड वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि मूल वीडियो में रवीश कुमार ने बिहार के एनडीए नेताओं द्वारा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को फंडिंग देने वाला दावा नहीं किया. वायरल वीडियो को एआई की मदद से तैयार किया गया है.

By -  Jagriti Trisha
Published -  21 Nov 2025 4:51 PM IST
  • Listen to this Article
    Ravish Kumar AI-generated video claiming NDA leaders funded PTI.

    सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा करते नजर आ रहे हैं कि नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और उपेंद्र कुशवाहा जैसे बिहार के कुछ एनडीए नेताओं ने पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को फंडिंग दी है जिसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां भी कर रही हैं.

    बूम ने पाया कि रवीश कुमार के इस वीडियो की आवाज फर्जी है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से नकली आवाज जोड़ी गई है. जांच के दौरान कई एआई डिटेक्टर टूल्स ने भी इसकी पुष्टि की है.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानी अकाउंट्स ने रवीश कुमार के इस फर्जी वीडियो को शेयर किया है. करीब एक मिनट 47 सेकंड के वीडियो के एक हिस्से में रवीश कुमार कहते हैं, "...केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं कि क्या बिहार के कुछ NDA नेता- हां, नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और उपेंद्र कुशवाहा जैसे लोगों ने पाकिस्तान की एक राजनीतिक पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को फंडिंग दी..."

    एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स इसके अंग्रेजी और उर्दू कैप्शन में दावा कर रहे हैं कि "भारतीय पत्रकार रवीश कुमार बता रहे हैं कि कैसे पाकिस्तान की पीटीआई ने बिहार चुनावों में एनडीए के साथ संबंध स्थापित किए, मोदी सरकार की नाक के नीचे भारतीय टैक्सपेयर्स के पैसे को पीटीआई के नेताओं तक पहुंचायाताकि यह साबित किया जा सके कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर जीता है." (आर्काइव लिंक)

    Breaking News:

    Senior Indian Journalist Ravish Kumar explains how PTI of Pakistan established links with NDA in Bihar elections, funneling Indian tax payers money right under the nose of Modi Government to PTI leaders to prove that India won Op Sindoor. pic.twitter.com/i11QqXLgfU

    — Abubakar Qassam (@abubakarqassam) November 20, 2025


    बूम हाल के दिनों में बिहार चुनाव से जोड़कर वायरल हुए ऐसे कई एआई-जनरेटेड वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है जिन्हें पाकिस्तानी अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था, इनमें Abubakar Qassam नाम का यह एक्स अकाउंट भी शामिल है. फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें.

    पड़ताल में क्या मिला:

    मूल वीडियो में रवीश कुमार ने इस तरह का कोई दावा नहीं किया

    हमें रवीश कुमार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 नवंबर 2025 का अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला, जिस चैनल का उल्लेख वायरल वीडियो में भी किया गया है. हमने पाया कि करीब 25 मिनट के इस मूल वीडियो में रवीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं लेकिन कहीं भी वायरल वीडियो जैसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं.

    हमने यह भी पाया कि वायरल क्लिप में दिखने वाले हैंड मूवमेंट मूल वीडियो भी मौजूद हैं लेकिन दोनों की आवाज अलग है.

    रवीश कुमार इन दिनों हर वीडियो के नीचे अपने आधिकारिक चैनलों का लिंक देते हुए ये डिस्क्लेमर देते हैं कि उनकी आवाज और तस्वीर का उपयोग कर एआई की मदद से कई फर्जी चैनल बनाए जा रहे हैं, जो उनके चैनल नहीं हैं.


    वीडियो की आवाज एआई जनरेटेड है

    बूम ने वीडियो की जांच के लिए इसकी आवाज को एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और Hiya पर चेक किया. DeepFake-O-Meter के ज्यादातर मॉडल्स ने इसकी आवाज के एआई जनरेटेड होने की संभावना जताई.



    डीपफेक वॉयस डिटेक्टर टूल Hiya ने भी आवाज को 1/100 का ऑथेंटिसिटी स्कोर दिया, जो इसके डीपफेक होने की प्रबल संभावना को दर्शाता है.



    यह भी पढ़ें -पहलगाम हमले और दिल्ली ब्लास्ट को मोदी की साजिश बताते नीतीश का वीडियो डीपफेक है
    यह भी पढ़ें -बिहार में NDA की जीत पर पाक हैंडल ने शेयर किया CDS अनिल चौहान का डीपफेक वीडियो


    Tags

    Ravish KumarDeepfakeBihar Assembly Election 2025NDAArtificial Intelligence
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में रवीश कुमार दावा कर रहे हैं कि बिहार के कुछ एनडीए नेताओं ने पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को फंडिंग दी है.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!