Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • जेपी नड्डा का क्रॉप्ड वीडियो...
फैक्ट चेक

जेपी नड्डा का क्रॉप्ड वीडियो संविधान के अपमान के दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि राज्यसभा में संविधान की कॉपी डेस्क पर रखने के क्रम में वह नड्डा के हाथ से फिसल जाती है. हालांकि नड्डा ने तुरंत संविधान की कॉपी संभाली और डेस्क पर रख दी.

By -  Jagriti Trisha
Published -  12 Feb 2025 6:40 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact Check on JP Nadda insulted the Constitution
    CLAIMराज्यसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संविधान का अपमान करते हुए उसकी प्रति को अपने पैर के पास रख दिया.
    FACT CHECKबूम ने फैक्ट चेक में पाया कि जेपी नड्डा का वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. राज्यसभा सत्र के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि संतुलन बिगड़ने की वजह से कॉपी नीचे की ओर फिसल जाती है, जिसे तुरंत ही जेपी नड्डा संभालकर डेस्क पर रख देते हैं.

    संसद के बजट सत्र के दौरान का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक क्रॉप्ड वीडियो वायरल है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि नड्डा ने संविधान का अपमान किया है.

    बूम ने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. दरअसल संविधान की कॉपी डेस्क पर रखने के क्रम में वह नड्डा के हाथ से फिसल जाती है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि नड्डा तुरंत ही संविधान की कॉपी को संभालकर डेस्क पर रखते हैं, फिर स्पीकर जगदीप धनखड़ को दिखाते हैं.

    बीते 11 फरवरी को राज्यसभा में संविधान का मुद्दा एक बार फिर उठा. जीरो ऑवर के दौरान बीजेपी सांसद राधा मोहन दास ने भारतीय संविधान की प्रतियों से इलेस्ट्रेशन हटाए जाने का मुद्दा उठाया. बीजेपी का आरोप था कि कांग्रेस ने संसद की बिना मंजूरी के संविधान में ये बदलाव किए हैं. नड्डा ने राधा मोहन दास के इसी मुद्दे को आगे बढ़ाया था.

    विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने इसपर प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी अनावश्यक इस मुद्दे को उठा रही है और आंबेडकर व संविधान को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है. नड्डा के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस सांसदों ने वॉकआउट किया.

    एक्स पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नड्डा के इस अधूरे वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'राज्यसभा में संविधान को पैर के पास रखकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपाई संस्कारों का परिचय दिया है! देश आज फिर पूछ रहा है "भाजपा को संविधान से इतनी नफरत क्यों है?'


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    एक्स पर वीडियो को इसी भ्रामक दावे से बड़े पैमाने पर शेयर किया गया है. यहां और यहां देखें.

    फैक्ट चेक: वायरल वीडियो अधूरा है

    हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मूल वीडियो की तलाश की. यहां हमें 11 फरवरी का बजट सत्र के दौरान राज्यसभा के शून्य काल का पूरा वीडियो मिला. लगभग 52 मिनट के इस वीडियो में हमें 12 मिनट 15 सेकंड पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा दिखा.

    इस दौरान जेपी नड्डा सभापति को संविधान की मूल प्रति दिखा रहे हैं जिसमें इलेस्ट्रेशन मौजूद थे. इसे वापस बेंच पर रखने के क्रम में वह नीचे गिरने लगती है और नड्डा उसे संभालने के लिए नीचे झुकते हैं.

    इसी दौरान कैमरा एंगल बदल जाता है और सभापति जगदीप धनखड़ कार्यवाही बीच में रोककर मालदीव की संसद के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला का स्वागत करते हैं.


    वीडियो के लगभग 15 मिनट 30 सेकंड पर यह मुद्दा दोबारा शुरू होता है. जेपी नड्डा वहीं से अपनी बातचीत जारी करते हैं और संविधान की प्रति दिखाते हैं. हमने गौर किया कि इस बार नड्डा अपनी चेयर से संविधान की कॉपी उठा रहे हैं.



    इस मामले में राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सदन का सीसीटीवी फुटेज शेयर कर स्पष्टिकरण दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है.

    सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि भारी होने के चलते संविधान की कॉपी नीचे फिसलने लगती है जिसे नड्डा झुककर ऊपर उठाते हैं और इसका कवर पेज खोलकर सभापति को दोबारा दिखाते हैं. इस दौरान नड्डा के पीछे बैठे सदस्य मदद के लिए उठते नजर आ रहे हैं.

    संविधान के मूल प्रारूप में से प्रेरणा के प्रतीक चित्रों को हटाकर संविधान निर्माताओं के मूल भाव को नष्ट करने का प्रयास करने वाले वे लोग आज जो मुखौटा लगाकर संविधान की बात कर रहे हैं आज संसद में भारतीय जनता पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के द्वारा उठाए गए… pic.twitter.com/DouFEDui4K

    — Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) February 11, 2025


    यह भी पढ़ें -फैक्ट चेक: क्या दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद नाचते दिखे कांग्रेसी नेता


    Tags

    Rajya SabhaJP Naddacropped videoFact Check
    Read Full Article
    Claim :   राज्यसभा में जेपी नड्डा संविधान को पैरों के पास रखते दिखे.
    Claimed By :  Molitics, Indian Youth Congress, MP Congress and Others
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!