अरावली बचाने के लिए हो रहे प्रदर्शनों से जोड़कर राजस्थान का असंबंधित वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के करौली में अगस्त 2025 में आयोजित हुई दंगल प्रतियोगिता का है.

अरावली पर्वत श्रृंखला बचाने के लिए चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खुले मैदान में हजारों की संख्या में भीड़ जुटी नजर आ रही है. यूजर वीडियो को साझा करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह राजस्थान में अरावली बचाओ आंदोलन में जुटी भीड़ का वीडियो है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो राजस्थान के करौली में अगस्त 2025 में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के दौरान जुटी भीड़ का है.
बीते कुछ दिनों से अरावली का मुद्दा चर्चा में है. ‘ग्रेट ग्रीन वॉल ऑफ अरावली’ के नाम से जानी जाने वाली यह पर्वतमाला दुनिया की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखलाओं में शामिल है. इसका विस्तार गुजरात के कच्छ से लेकर राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक फैला हुआ है.
यह मामला तब सुर्खियों में आया जब सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण मंत्रालय द्वारा अरावली की नई परिभाषा को स्वीकार कर लिया. इस परिभाषा के मुताबिक अब केवल 100 मीटर से अधिक ऊंची पहाड़ियों को ही अरावली का हिस्सा माना जाएगा.
इस फैसले का मतलब यह हुआ कि श्रृंखला में शामिल छोटी-छोटी पहाड़ियां इससे बाहर हो जाएंगी. यानी इन इलाकों में खनन जैसी गतिविधियों का रास्ता खुल सकता है और ये पहाड़ियां इसकी जद में आ सकती हैं. इसके चलते राजस्थान के कई जिलों में लोग इस फैसले के विरोध में सड़कों पर उतर आए.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो अरावली को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. यूजर्स वीडियो को राजस्थान का बताकर दावा कर रहे हैं कि यह अरावली बचाओ आंदोलन में जुटी भीड़ का वीडियो है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो पुराना है
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके कुछ कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अगस्त 2025 में साझा किए गए कुछ वीडियो और तस्वीरें मिलीं जिनमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य मौजूद थे. इससे एक बात तो स्पष्ट थी कि वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है.
इनके साथ दी गई जानकारी में बताया गया था कि यह राजस्थान के करौली स्थित करीरी में 30 अगस्त को आयोजित दंगल प्रतियोगिता का वीडियो है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं.
इसके साथ यह भी बताया गया कि इस दंगल प्रतियोगिता में राजस्थान के कृषि मंत्री और बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.
राजस्थान के करौली में आयोजित दंगल का है वीडियो
हमें बीजेपी से जुड़ी पूजा भारती छाबड़ा के फेसबुक अकाउंट और कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इससे संबंधित वीडियो मिले. वीडियो के कैप्शन में किरोड़ीलाल मीणा ने लिखा, "करीरी में यह कुश्ती दंगल परंपरा, पराक्रम और उत्सव का अद्भुत संगम है जहां अखाड़े की मिट्टी में पहलवानों की गर्जना और लोक - उमंग मिलकर एक अद्भुत उत्सव रचते हैं। यह कुश्ती का अखाड़ा केवल दंगल नहीं, बल्कि लोक-परंपरा का जीवंत उत्सव है."
हमने राजस्थान के करौली में होने वाली इस प्रतियोगिता के बारे में सर्च किया तो पाया कि टोडाभीम के करीरी गांव स्थित प्रसिद्ध भैरव बाबा के मेले में हर साल दंगल का आयोजन होता है. चारों तरफ पहाड़ों से घिरा मैदान इस दंगल का मुख्य आकर्षण होता है. इस संबंध में दैनिक भास्कर के 31 अगस्त 2025 के ई-पेपर के अलावा अन्य संबंधित खबरें यहां, यहां, और यहां देखी जा सकती हैं.


