भोजपुरी अभिनेत्री का वीडियो बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह के झूठे दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक साल पुराना, भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह का है.
सोशल मीडिया पर भोजपुरी अभिनेत्री के डांस का वीडियो इस झूठे दावे के साथ काफ़ी शेयर किया जा रहा है कि वह बिहार की जमुई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक साल पुराना है, डांस कर रही महिला बिहार की जमुई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह नहीं बल्कि भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह हैं.
26-सेकण्ड वाले इस वीडियो में भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह गाड़ी में चालक के बगल की सीट पर बैठकर भोजपुरी गाने 'लाज़ लागे' पर डांस कर रही हैं.
वीडियो को फे़सबुक पर शेयर करते हुए यूज़र्स ने लिखा, "बिहार बीजेपी की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह. भाजपा में निरबंसिया बाबाओं और नेताओं की एक फ़ौज है, इसलिए संस्कारी और ऐसी महिलाओं की भाजपा को ज़रूरत बनीं रहती है"
एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "संस्कारी पार्टी की संस्कारी विधायक…बिहार: जमुई: भाजपाई विधायक श्रेयसी सिंह.👇
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए दावे के सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें जनवरी 2023 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. एबीपी की रिपोर्ट में बताया गया कि डांस कर रही महिला भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह हैं, जिन्हें बिहार विधानसभा की जमुई सीट से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह का बताकर शेयर किया जा रहा है. रिपोर्ट में इस वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को भी देखा जा सकता है.
प्रभात खबर की रिपोर्ट में बताया गया कि झूठा वीडियो प्रसारित किए जाने को लेकर, श्रेयसी सिंह के कार्यालय के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
हमें Live Cities नाम के यूट्यूब चैनल पर जनवरी 06, 2023 को अपलोड किया गया न्यूज़ वीडियो मिला. जिसमें बिहार पुलिस के एक अधिकारी कह रहे हैं कि "वायरल वीडियो में महिला भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह हैं, इस मामले की जांच की जा रही है"
अधिक स्पष्टीकरण के लिए हमने बीजेपी विधायक श्रेयसी के निजी सहायक मिल्टन कुमार से बात की. उन्होंने बूम को बताया कि "यह वीडियो श्रेयसी सिंह का नहीं है. उनके नाम से वीडियो शेयर करने को लेकर काफी पहले जमुई के गिद्धौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी."
इसके बाद हमें वायरल वीडियो के फ्रेम से गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर इंस्टाग्राम यूज़र द्वारा नवंबर 26, 2022 को अपलोड किया गया ये वीडियो भी मिला, जिस पर यामिनी सिंह के अधिकारिक अकांउट को टैग किया गया था और उस पर उन्होंने रिप्लाई भी किया है.
हमें यामिनी सिंह के अकांउट पर नवंबर 25, 2022 की और वीडियो मिली, जिसमें वह उसी वायरल वीडियो वाली ड्रेस में अन्य लोगों के साथ डांस करते दिख रही हैं. यामिनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र (pankajbihari789) को भी टैग किया था, जिसने वायरल वीडियो के समान एंगल से शूट किया गया वीडियो शेयर किया था.