Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • आगामी मध्य प्रदेश चुनाव से जोड़कर...
फैक्ट चेक

आगामी मध्य प्रदेश चुनाव से जोड़कर कांग्रेस प्रत्याशियों की फ़र्ज़ी सूची वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि कांग्रेस ने ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है. एमपी कांग्रेस ने भी इस सूची को फ़र्ज़ी करार दिया है.

By - Sachin Baghel |
Published -  29 Oct 2023 10:32 AM
  • Listen to this Article
    आगामी मध्य प्रदेश चुनाव से जोड़कर कांग्रेस प्रत्याशियों की फ़र्ज़ी सूची वायरल

    सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जोड़कर कांग्रेस के पांच प्रत्याशियों के नाम की एक सूची वायरल हो रही है. कांग्रेस के लैटर हेड के साथ वायरल इस सूची के साथ दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली के बाद कांग्रेस ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए पांच सीट पर प्रत्याशियों को बदल दिया है. दावे में विधानसभा सीटों के नाम सेवढा, शिवपुरी, पिछोर, आमला और शुजालपुर बताया जा रहा है.

    वायरल सूची में सेवढ़ा से घनश्याम सिंह की जगह दामोदर यादव, शिवपुरी से केपी सिंह की जगह वीरेंद्र घुवंशी, पिछोर से अरविन्द सिंह लोधी की जगह केपी सिंह, आमला से मनोज मालवे के स्थान पर निशा बांगरे, शुजालपुर से रामवीर सिंह सिकरवार के स्थान पर योगेन्द्र सिंह बंटी बना का नाम दिया गया है.

    दरअसल कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद जिन्हें टिकट नहीं मिल सका, उनमें से कुछ ने बगावती सुर अपना लिए थे जिसके बाद पार्टी ने कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नामों में बदलाव किया था. इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया यूज़र्स कांग्रेस आलाकमान के बार-बार बदलते निर्णय का मजाक बनाते हुए इस सूची को वास्तविक मानकर शेयर कर रहे हैं.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि कांग्रेस प्रत्याशियों की वायरल सूची फ़र्ज़ी है. कांग्रेस ने इन विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं बदले हैं.

    फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"प्रियंका गांधी जी की रैली के बाद कांग्रेस ने फिर बदले प्रत्याशी, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर बदले 5 प्रत्याशी, सेवडा, शिवपुरी, पिछोर, आमला और शुजालपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी बदले."



    फ़ेसबुक पर इस सूची को अनेक यूज़र ने वास्तविक मानकर शेयर किया है. यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.


    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया तो कई रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को बदलने की जानकारी थी.

    25 अक्टूबर 2023 की एबीपी न्यूज़ की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की चार विधानसभा सीट के प्रत्याशियों को बदला है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस अबतक कुल सात सीटों पर प्रत्याशियों को बदल चुकी है.



    रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस ने सुमावली, पपिरिया, बड़नगर और जावरा सीट के उम्मीदवारों में बदलाव किए हैं. कांग्रेस ने सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया से गुरु चरण खरे की जगह विरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवल और जावरा से हिम्मत श्रीमाल की जगह विरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है.

    वहीं कांग्रेस पार्टी इससे पहले नरसिंहपुर ज़िले की गोटेगांव, दतिया और पिछोर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों को भी बदल चुकी है.

    आगे हमें नवभारत टाइम्स मध्य प्रदेश का 25 अक्टूबर 2023 का ट्वीट मिला जिसमें मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वरा बदले गए चार प्रत्याशियों की सूची पोस्ट की गयी थी. इस सूची में सुमावली, पिपरिया, बडनगर और जौरा से बदले गए उम्मीदवारों के नाम हैं.

    एमपी में चार विधानसभा सीटों पर बदले उम्मीदवार, इन जगहों पर हो रहा था भारी विरोध @NavbharatTimes #NBTMP #MPChunav pic.twitter.com/qwAniOGFQ2

    — NBTMadhyapradesh (@NBTMP) October 25, 2023


    20 अक्टूबर 2023 की आज तक की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 88 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. इसमें उन्होंने तीन सीट पर प्रत्याशियों को बदला है. दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती को टिकट दिया. वहीं पिछोर से शैलेन्द्र सिंह का टिकट बदलकर अरविन्द सिंह लोधी और गोटेगांव से शेखर चौधरी के स्थान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति को टिकट दिया गया है.

    इन प्रत्याशियों की सूची एमपी कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी देख सकते हैं.

    हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट या सूचना नहीं मिली जिसमें कांग्रेस ने सेवढ़ा, शिवपुरी, आमला, शुजालपुर के प्रत्याशियों को बदला हो. हालांकि कांग्रेस ने पिछोर विधानसभा सीट से शैलेन्द्र सिंह के स्थान पर टिकट बदलकर अरविन्द सिंह लोधी को अवश्य दिया. लेकिन वायरल दावे के अनुसार अरविन्द सिंह लोधी के स्थान पर केपी सिंह को टिकट नहीं दिया गया.

    आगे हमें एमपी कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर वायरल सूची को फ़र्ज़ी बताते हुए पोस्ट मिला. कांग्रेस ने बीजेपी पर फ़र्ज़ी जानकारी फ़ैलाने का आरोप लगाते हुए यह पोस्ट किया. कांग्रेस ने लिखा, 'मध्यप्रदेश में बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवारों की फ़र्ज़ी सूची जारी कर अपना कुत्सित रूप दिखा रही है. कांग्रेस उम्मीदवारों की हर सूची कांग्रेस के अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की जाती है. बीजेपी के दुष्प्रचार और इनके षड्यंत्रों से सचेत रहें, सावधान रहें, चौकन्ना रहें'.

    मध्यप्रदेश में बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवारों की फ़र्ज़ी सूची जारी कर अपना कुत्सित रूप दिखा रही है।

    कांग्रेस उम्मीदवारों की हर सूची कांग्रेस के अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की जाती है।

    बीजेपी के दुष्प्रचार और इनके षड्यंत्रों से सचेत रहें, सावधान रहें, चौकन्ना रहें।@DGP_MP pic.twitter.com/ddp4u5WiAC

    — MP Congress (@INCMP) October 28, 2023


    अधिक स्पष्टता के लिए बूम ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी से संपर्क किया है. उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.

    CM शिवराज सिंह चौहान का पुराना वीडियो एडिट कर आगामी चुनाव से जोड़कर ग़लत दावे से वायरल

    Tags

    CongressCongress Candidate ListMP Assembly Election 2023BJPFact Check
    Read Full Article
    Claim :   कांग्रेस ने सेवढ़ा, शिवपुरी, पिछोर, आमला और शुजालपुर सीट के प्रत्याशियों को बदला
    Claimed By :  Facebook Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!