Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • राहुल गांधी ने असमिया गमोसा...
      फैक्ट चेक

      राहुल गांधी ने असमिया गमोसा स्वीकारने से इनकार नहीं किया, भ्रामक दावा वायरल

      मूल वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी सभी गमछों को स्वीकार करते हैं और अपने हाथ में रख लेते हैं.

      By - Jagriti Trisha |
      Published -  11 July 2024 11:20 AM
    • राहुल गांधी ने असमिया गमोसा स्वीकारने से इनकार नहीं किया, भ्रामक दावा वायरल

      सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने असम के सिलचर एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान 'असमिया गमोसा' (गमछा) पहनने से इनकार कर दिया.

      बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गुमराह करने वाला है. पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने सभी गमछों को लेकर हाथ में रख लिया. इसके अलावा इस दौरे की अन्य तस्वीरों में राहुल गांधी को असमिया गमोसा पहने देखा जा सकता है.

      गौरतलब है कि बीते 8 जुलाई को राहुल गांधी मणिपुर के दौरे पर थे, जहां उन्होंने हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की. मणिपुर जाने से पहले उन्होंने असम का भी दौरा किया और वहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. असम जाने के क्रम में वह सिलचर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक जुटे थे.

      34 सेकंड के वायरल वीडियो में राहुल गांधी को भीड़ से घिरा हुआ देखा जा सकता है. भीड़ में से एक शख्स उन्हें असमिया गमोसा पहनाने की कोशिश करता है जिसे राहुल गांधी अपने हाथ से हटा देते हैं. वीडियो में यह क्लिप दो-तीन बार रिपीट हो रही है.

      एक्स पर पत्रकार अतनु भुयन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि 'सिलचर हवाई अड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने स्वागत में राहुल गांधी को असमिया गमोसा पहनाया तो उन्होंने पहनने से इनकार कर दिया.'

      (मूल कैप्शन : Lok Sabha LoP @rahulgandhi refused to wear Assamese Gamosa while a Congress worker tried to welcome him at Silchar airport )


      पोस्ट का आर्काइव लिंक.

      यह भी पढ़ें -मणिपुर में राहुल गांधी के विरोध के गलत दावे से पुराना वीडियो वायरल


      फैक्ट चेक

      वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो पर मौजूद NB NEWS के लोगो से हिंट लेकर इसके यूट्यूब चैनल की पड़ताल की. यहां हमें 8 जुलाई का शेयर किया गया वीडियो का ब्रीफ वर्जन मिला.


      इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी सिर्फ असमिया गमोसा ही नहीं बल्कि अन्य गमछों को भी पहनाने से रोक रहे हैं. उन गमछों को स्वीकार करते हुए वह हाथ में रखते नजर आते हैं. इस वीडियो को देखने से स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी का वायरल वीडियो क्रॉप्ड है.


      इसके अतिरिक्त, कई यूजर ने वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दावे का खंडन करते हुए राहुल गांधी के इस दौरे की अन्य तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें राहुल गांधी को असमिया गमोसा ओढ़े देखा जा सकता है.

      असम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने भी अतनु भुयन को टैग कर इस वायरल दावे का खंडन किया और लिखा, 'राहुल गांधी जी ने एयरपोर्ट के अंदर दर्जनों गमोसा स्वीकार किए. इसके बाद वह बाहर आए तो देखा कि बाहर सैकड़ों लोग हाथ में गमोसा लिए हुए हैं.'

      इसके आगे उन्होंने लिखा, 'वह असम में बाढ़ पीड़ितों से मिलने आए थे, पार्टी कार्यकर्त्ताओं की प्रशंसा करने नहीं. स्वागत समारोह में जो समय बचाया जाता है वह जिस काम के लिए वास्तव में आते हैं उसमें जुड़ जाता है.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

      पोस्ट का आर्काइव लिंक.

      कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस दौरे से जुड़ी तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिनमें राहुल गांधी असमिया गमोसा पहने हुए हैं.

      पोस्ट का आर्काइव लिंक.

      आजतक की वेबसाइट पर 8 जुलाई की राहुल गांधी की इस दौरे से संबंधित रिपोर्ट में भी उनकी असमिया गमोसा के साथ वाली तस्वीर देखी जा सकती है.



      यह भी पढ़ें -कन्हैयालाल हत्याकांड से जोड़कर राहुल गांधी का एडिटेड वीडियो फिर से वायरल

      Tags

      AssamManipurCongressRahul GandhiFact Check
      Read Full Article
      Claim :   राहुल गांधी ने सिलचर एयरपोर्ट पर असमिया गमछा पहनने से इनकार कर दिया.
      Claimed By :  @atanubhuyan X Handle
      Fact Check :  Misleading
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!