मणिपुर में राहुल गांधी के विरोध के गलत दावे से पुराना वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2024 का है जब राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान असम के नगांव में थे.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस नेता को मणिपुर के बाजार से बाहर निकाल दिया और 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे लगाए गए.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2024 में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान असम के नगांव जिले का है.
गौरतलब है कि बीते सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के दौरे पर थे. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी मणिपुर हिंसा में पीड़ित लोगों से मिले. साथ ही कांग्रेस नेता ने चुराचांदपुर और विष्णुपर के रिलीफ कैंप का दौरा भी किया.
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्रेस कॉन्फ्रेंस से भागने के बाद मणिपुरी लोगों ने राहुल गांधी को बाजार से बाहर निकाल दिया. राहुल गांधी मणिपुर के लोगों से मिलने के लिए दौरे पर थे, लेकिन मणिपुरी लोगों ने 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे लगाए. अपने खिलाफ हो रहे विरोध को देखते हुए राहुल गांधी ने 'खटाखट-खटाखट' छोड़ दिया.'
(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इसी कैप्शन के साथ एक्स पर भी एक वेरिफाइड यूजर ने वीडियो पोस्ट किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस से भागने के बाद मणिपुरी लोगों ने राहुल गांधी को बाजार से बाहर निकाल दिया।
— Abhishek Kumar Kushwaha (@TheAbhishek_IND) July 9, 2024
राहुल गांधी मणिपुर के लोगों से मिलने के लिए दौरे पर थे, लेकिन मणिपुरी लोगों ने "राहुल गांधी वापस जाओ" के नारे लगाए..
अपने खिलाफ विरोध को देखते हुए राहुल गांधी ने खटाखट छोड़ दिया। pic.twitter.com/KvJkHTdCEG
(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो जनवरी 2024 का है, जब राहुल गांधी असम के नगांव जिले में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर थे.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर न्यूज एजेंसी ANI का 21 जनवरी 2024 का एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट का अंग्रेजी में कैप्शन था, 'Assam: A large number of people carrying posters of 'Rahul Gandhi go back' and 'Anyaya Yatra' held a protest against Congress leader Rahul Gandhi in the Ambagan area of Nagaon this evening.'
(हिंदी अनुवाद- असम: 'राहुल गांधी वापस जाओ' और 'अन्याय यात्रा' के पोस्टर लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने आज शाम नगांव के आमबगान इलाके में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.)
#WATCH | Assam: A large number of people carrying posters of 'Rahul Gandhi go back' and 'Anyaya Yatra' held a protest against Congress leader Rahul Gandhi in the Ambagan area of Nagaon this evening. pic.twitter.com/e4fFIwqFSa
— ANI (@ANI) January 21, 2024
इसके अलावा जब हमने संबंधित कीवर्ड के माध्यम से वायरल दावे की सच्चाई जानने की कोशिश की तो हमें इसी जुड़ी ABP News की 21 जनवरी 2024 की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक जब राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान असम के नगांव इलाके में थे तो उन्हें भीड़ ने घेर लिया था. भीड़ में मौजूद लोगों के हाथों में पोस्टर थे, जिन पर 'राहुल गांधी वापस जाओ' और 'अन्याय यात्रा' लिखा हुआ था.
मणिपुर में मीडिया के सवाल से नाराज हो गए थे राहुल
दरअसल 8 जुलाई को अपने मणिपुर दौरे पर लोगों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कुछ पत्रकारों के रोकने पर राहुल ने कहा, "मैं जो कह रहा हूं, उसका सम्मान करें. मैं यहां एक स्पष्ट संदेश देने आया हूं, मैं ऐसे सवालों का जवाब देने में दिलचस्पी नहीं रखता जो मुद्दे को भटकाने के लिए बनाए गए हों."
इसके बाद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए थे. वायरल वीडियो को इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.