राहुल गांधी का मजाक उड़ाता यह पुराना वीडियो एडिटेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो राहुल गांधी के अप्रैल 2014 में दिए गए एक इंटरव्यू से अलग-अलग हिस्सों को काटकर असंबंधित सवाल के जवाब के रूप में दिखाता है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एंकर राहुल गांधी से सवाल करता है कि 'चाहे रिजल्ट कुछ भी हो आप लगे रहेंगे'. राहुल गांधी इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि "मैं लगा हुआ हूँ, लगा रहूंगा और मेरी सोच है कि अगर अन्त में जीतना है, ये जो आपने जैकेट पहना हुआ है, जूते पहने हुए हैं. इनको बदलना है. सोल्यूशन यहीं से आयेगा." इसके बाद एंकर पूछता है कि ये बदलने से कैसे आएगा? इस पर राहुल गांधी जवाब सोचते हुए चुप रह जाते हैं.
सोशल मडिया यूज़र्स राहुल गांधी को अपरिपक्व मानकर उनका मजाक उड़ाते हुए यह वीडियो शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. यह वीडियो अप्रैल 2014 में राहुल गांधी द्वारा दिए एक इंटरव्यू से छेड़छाड़ कर बनाया गया है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने यह वीडियो शेयर करते हुए व्यंग में लिखा, 'कृपया इस गंभीर इंटरव्यू को देखने के बाद मेरा विनम्र अनुरोध है कि हंसें नहीं."
अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो को फ़ेसबुक पर शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो लगा फ्रेम लगातार बदल रहे हैं. अंदेशा हुआ कि संभव है वीडियो को कई छोटे-छोटे हिस्से को जोड़कर एडिट किया गया है.
इसके बाद वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर सर्च किया तो यूट्यूब पर 13 अप्रैल 2014 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला. यह वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन है. वीडियो को पूरा देखा तो पाया कि वायरल वीडियो में एंकर राहुल गांधी से जो सवाल करता है, वह सवाल इस लम्बे वीडियो के अंत में पूछता है.
इस वीडियो के 26 मिनट 37 सेकंड पर एंकर कहता है कि चाहे रिजल्ट कुछ भी हो आप लगे रहेंगे? इसपर राहुल गांधी जवाब देते हुए कहते हैं कि "देखिये मेरे लिए रिजल्ट इस देश की जनता को शक्ति देना है. पिछले दस साल में हमने हिंदुस्तान की जनता को बहुत शक्ति दी है. जो हमने पिछले दस साल में किया है, उससे दस गुना हम आने वाले दस साल में करेंगे."
दरअसल राहुल गांधी अपने राजनितिक जीवन का मिशन बताते हुए एंकर को बता रहे थे कि उनका एक ही लक्ष्य है कि जो पॉवर इस देश के कुछ चुनिन्दा लोगों के हाथों में है उसे आम लोगों के हाथों में देना है. इसी दौरान एंकर वायरल वीडियो में दिख रहा सवाल पूछता है.
वायरल वीडियो में राहुल गांधी जो बोल रहे हैं वह इस लम्बे वीडियो के पहले हिस्से में वे कई जगह एंकर के सवाल के अनुसार अलग सन्दर्भ में बोलते हैं. इन्हीं हिस्सों को काटकर एक बिलकुल असंबंधित सवाल के जवाब के रूप में इन हिस्सों को एडिट किया गया है.
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है जिसे ग़लत सन्दर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है.
आगामी MP विधानसभा सभा चुनाव से जोड़कर एबीपी न्यूज़ का एडिटेड ओपिनियन पोल वायरल