आगामी MP विधानसभा चुनाव से जोड़कर एबीपी न्यूज़ का एडिटेड ओपिनियन पोल वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिखाए गए आंकड़ें ग़लत हैं और यह वीडियो पुराने सर्वे से छेड़छाड़ कर बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर ओपिनियन पोल के आंकड़े बताये जा रहे हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का पहला ओपिनियन पोल बताते हुए कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस, बीजेपी को बुरी तरह हराकर पूरी बहुमत से सरकार बनाने वाली है. वीडियो में एक-एक कर एमपी के अलग-अलग क्षेत्रों के आंकड़ें दिखाए जाते हैं और अंत में बताया जाता है कि बीजेपी 60-70 सीट्स पर सिमट रही है और कांग्रेस 150 से ज्यादा सीटें जीतकर एकतरफा सरकार बनाने वाली है.
कांग्रेस समर्थक एवं सोशल मीडिया यूज़र्स इस सर्वे को सही मानकर आने वाले चुनाव में बीजेपी के हारने और कांग्रेस के लिए बड़ी जीत के अनुमान से इसे शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है और उसमें बताये जा रहे आंकड़े ग़लत हैं.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, "ताज़ा सर्वे से बीजेपी में हड़कंप, सरकार बचाने की संभावना लगभग ख़त्म! कांग्रेस की जबरदस्त लहर...150 सीटों के साथ बना सकती है सरकार, बीजेपी 60 से 70 सीटों पर सिमट सकती है, सिंहासन खाली करो, के जनता आती है.. ABP न्यूज़."
वीडियो को सही मानते हुए अनेक फ़ेसबुक यूज़र्स ने इसे शेयर किया है, यहां देखें.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अनेक यूज़र्स ने यह वीडियो सही मानते हुए शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर का मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे मिला. एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 27 जून 2023 को अपलोडेड इस वीडियो में सर्वे पर 2 घंटे से अधिक का शो किया गया है. जिसमें तमाम तरह के आंकड़े बताये गए हैं. हमने यह पूरा शो देखा और पाया कि वायरल वीडियो में दिखाए गए आंकड़े और इस शो में बताये गए आंकड़ों में बहुत अंतर है.
सी-वोटर के सर्वे पर आधारित इस शो के मुताबिक, चंबल संभाग की 34 सीटों में से भाजपा को 7-11, कांग्रेस को 22-26 तथा अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं बुन्देलखण्ड क्षेत्र की 56 सीटों में से भाजपा को 21-25, कांग्रेस को 30-34 तथा अन्य को 0-2 सीटें दी गई हैं. महाकौशल संभाग में भाजपा को 20-24, कांग्रेस को 18-22 तथा अन्य को 0-1 सीटें मिलने की बात कही गई है. भोपाल क्षेत्र की 25 सीटों में से भाजपा को 18-22, कांग्रेस को 3-7 तथा अन्य को 0-1 सीटें मिलना बतायी गई है. निमाड़ संभाग में भाजपा को 11-15, कांग्रेस को 11-15 तथा अन्य को 0-3 सीटें दी हैं.
सर्वे के फाइनल आंकड़े के अनुसार आगामी एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44%, कांग्रेस को 44% बीएसपी को 2% एवं अन्य को 10% वोट मिलने की संभावना बतायी गयी है. वही सीटों के अनुरूप बीजेपी 106-118 कांग्रेस को 108-120 एवं अन्य को 0-8 सीटें मिलने की संभावना है. यह आंकड़ें वायरल वीडियो से एकदम अलग है. वायरल वीडियो में बीजेपी को 39%, कांग्रेस को 44% बीएसपी को 2% एवं अन्य को 10% वोट मिलने की संभावना बतायी गयी है और सीटों के हिसाब से बीजेपी को 66-75 कांग्रेस को 150-158 एवं अन्य को 0-6 सीटें मिलने की संभवना बताई गयी है. इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है.
नीचे हमने वायरल वीडियो और इस शो के कुछ ग्राफ़िक्स की तुलना की है.
आगे हमें एबीपी न्यूज़ की ही इस वीडियो को लेकर आर्टिकल मिला जिसमें इस वायरल वीडियो को तोड़-मरोड़कर कर शेयर करने की बात कही गयी है. आर्टिकल में एबीपी न्यूज़ में न्यूज एंड प्रोडक्शन (एडिटोरियल) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट संत प्रसाद राय ने वीडियो में किये जा रहे दावों को गलत बताया और कहा कि "एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल से छेड़छाड़ करके ये क्लिप बनाई गई है जो साफ-साफ नजर आ रही है. दर्शकों से अपील है कि इस पर ध्यान न दें. इस क्लिप को प्रसारित करने वालों के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने के आरोप में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए."
आगे हमें एबीपी से जुड़े पत्रकार ब्रजेश राजपूत का एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट मिला जिसमें उन्होंने ग्राफ़िक्स को पुराने सर्वे से छेड़छाड़ कर बनाया हुआ बताया और यूज़र से इसे हटाने की अपील की. इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एबीपी न्यूज़ में न्यूज एंड प्रोडक्शन (एडिटोरियल) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट संत प्रसाद राय ने भी इसे पुराने सर्वे से छेड़छाड़ कर बनाया हुआ क्लिप बताया.
इसके अतिरिक्त, बूम ने एबीपी न्यूज़ की टीम से भी संपर्क किया है. उनका जवाब आते ही स्टोरी अपडेट का दी जाएगी.
'भारत माता' शब्द को असंसदीय कहते राहुल गांधी का वीडियो ग़लत सन्दर्भ में वायरल