राहुल गांधी का तिरंगे को हटाने के लिए कहने का दावा भ्रामक है
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि राहुल गांधी का यात्रा के दौरान भारतीय ध्वज को हटाने के लिए कह रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा भ्रामक है.
सोशल मीडिया पर 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में यात्रा के दौरान एक व्यक्ति भारतीय ध्वज को हटाते हुए दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने खुद तिरंगे को हटाने के लिए कहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान लोगों को एक्ट के माध्यम से मोदी सरकार पर तंज कर रहे हैं. इस दौरान वह लोगों से एक छड़ी मांगते हैं, लेकिन वह तिरंगे को हटाने के लिए नहीं कहते हैं.
गौरतलब है कि 12 मार्च से भारत जोड़ो न्याय यात्रा के महाराष्ट्र चरण की शुरुआत हो चुकी है. यात्रा बुधवार (13 मार्च) को महाराष्ट्र के धुले पहुंची है.
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'राहुल गांधी ने तिरंगे को हटाने के लिए कहा है.' (हिंदी अनुवादित)
Rahul Gandhi asks India’s flag to be taken down…
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) March 13, 2024
This is straight out of George Soros’s rule book, where he asks his protégée to insult and demean everything Indian. pic.twitter.com/wDYAiDCQCY
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान कांग्रेस का झंडा लेने के बजाय तिरंगे को उतारने के लिए कहते हैं.
अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए कांग्रेस के अधिकारिक यूट्यूब चैनल को देखा. हमें महाराष्ट्र में जारी इस यात्रा का वीडियो मिला. वीडियो में राहुल गांधी सरकार पर जमकर हमला करते दिखाई दे रहे हैं.
हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि राहुल गांधी भाषण देने के दौरान नीचे से एक व्यक्ति को अपनी कार में बुलाते हैं और एक एक्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी पर तंज कसते दिखाई देते हैं.
इसी एक्ट के दौरान राहुल गांधी लोगों से एक छड़ी मांगते हैं. तभी भारतीय ध्वज लिए एक व्यक्ति छड़ी में से तिरंगा अलग करने लगता है. इतने में दूसरा व्यक्ति उनको एक दूसरी छड़ी दे देता है. हमने देखा कि इस पूरे एक्ट के दौरान राहुल गांधी तिरंगे को हटाने या अपमान करने जैसी कोई बात नहीं करते हैं.
वायरल वीडियो इसी एक्ट के दौरान का है जिसे भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में 10 मिनट से 12 के बीच इस पूरे एक्ट को देखा जा सकता है.