'जय श्री राम बोलने से भूखे मरने' के दावे से वायरल राहुल गांधी का बयान एडिटेड है
सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि 'जय श्री राम' बोलने से लोग भूख मर जाएंगे. बूम ने पाया कि वायरल वीडियो दो अलग-अलग हिस्सों को क्रॉप करके बनाया है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो काफी वायरल है. वीडियो में राहुल गांधी कहते सुनाई पड़ रहे हैं, 'तुम्हारा काम भारत माता की जय, जय श्री राम है. तुम्हारा हिदुस्तान है ही नहीं, भूखे मर जाओगे सब, कोई नहीं बचेगा.' यूजर वीडियो को इस दावे से शेयर कर रहे हैं कि राहुल गांधी 'जय श्री राम' बोलने पर भूखे मर जाने की बात कह रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर हमलावर थे. मूल वीडियो को क्रॉप करके भ्रामक दावे से शेयर किया गया है.
एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राहुल गांधी का कहना है कि जय श्री राम और भारत माता की जय बोलने से लोग भूखे मर जाएंगें.
फेसबुक औैर इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च किया. हमें 19 फरवरी 2024 की दैनिक भास्कर की एक न्यूज रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में बताया गया कि राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के 37वें दिन यूपी में अपने पुराने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे. अमेठी के गौरीगंज में करीब 1 किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद राहुल गांधी ने बाबूगंज में जनसभा को संबोधित किया.
हमें कांग्रेस पार्टी के यूट्यूब चैनल पर इस जनसभा का पूरा वीडियो मिला. वीडियो में राहुल गांधी जातीय जनगणना का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार को जमकर घेरते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने केंद्र पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आदिवासी होने के कारण राम मंदिर के उद्घाटन पर आमंत्रित न करने का आरोप लगाया.
वीडियो में 26 मिनट 7 सेकंड से 27 मिनट 10 सेकंड के बीच राहुल गांधी कहते हैं, 'उनका हिंदुस्तान है, तुम्हारा हिंदुस्तान है ही नहीं, तुम्हारा काम भारत माता की जय. तुम्हारा काम, जय श्री राम.'
वीडियो आगे राहुल गांधी कहते हैं, 'उनका काम पैसे गिनने का. उनका काम प्राइवेट प्लेन में उड़ने का. उनका काम मजे लेने का. आपका काम इधर उधर देखने का. उधर देखो भइया पाकिस्तान में क्या हो गया. उधर देखो अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन ने नया डांस मारा. वो देखो प्रियंका चोपड़ा नाच रही है करते जाओ भैया करते जाओ. जितना करना है करो. मजे लो. भूखे मार जाओगे. सब भूखे मार जाओगे. सबका टाइम आएगा. कोई नही बचेगा. सब भूखे मार जाओगे.'
बूम ने अपनी पड़ताल में पाया वायरल वीडियो इसी मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को काटकर बनाया गया है, जिसे झूठे और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.