"चुनाव जीतने में मोदी की मदद करता है हिंदुस्तान", राहुल गांधी का बयान एडिटेड है
बूम ने पाया कि मूल वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि वोट चोरी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मदद हिंदुस्तान का इलेक्शन कमिशन करता है.

सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि चुनाव जीतने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद हिंदुस्तान करता है.
बूम ने पाया कि मूल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. यह क्लिप कांग्रेस की बिहार वोटर अधिकार यात्रा के दौरान की है, जहां राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीतते हैं और इसमें उनकी मदद हिंदुस्तान का चुनाव आयोग करता है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी का यह वीडियो खूब वायरल है. करीब 16 सेकंड के इस वीडियो में राहुल कहते हैं, ''नरेंद्र मोदी चुनाव जीतता है और नरेंद्र मोदी-अमित शाह की मदद हिंदुस्तान करता है.'' यूजर इस एडिटेड बयान को सच मानकर शेयर करते हुए राहुल गांधी की चुटकी ले रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एडिटेड है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें कांग्रेस और आजतक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मूल वीडियो का यह हिस्सा मिला. इसमें राहुल गांधी मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहते हैं, "मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं, नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीतता है. नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके, वोट कटवा के, वोट बढ़ा के चुनाव जीतता है और नरेंद्र मोदी-अमित शाह की मदद हिंदुस्तान का इलेक्शन कमिशन करता है."
स्पष्ट है कि राहुल गांधी के मूल बयान से 'वोट चोरी' और 'इलेक्शन कमिशन' जैसे शब्दों को हटाकर फर्जी दावा करने के लिए वायरल वीडियो को एडिट किया गया है.
एनडीटीवी और कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर वीडियो का लाइव वर्जन भी मौजूद है. कांग्रेस द्वारा 27 अगस्त को अपलोड किए इस लाइव वीडियो में 52:00 से 52:45 मिनट के बीच राहुल गांधी का यह बयान सुना जा सकता है.
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल ने दिया था ये बयान
कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के तहत 27 अगस्त 2025 को राहुल गांधी बिहार के मुजफ्फरपुर में थे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने 'गुजरात मॉडल' को 'वोट चोरी का मॉडल' करार दिया. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि हिंदुस्तान का इलेक्शन कमीशन चुनावों में मोदी सरकार की मदद करता है.




