Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • कंगना रनौत का क्रॉप्ड वीडियो 'वोट...
फैक्ट चेक

कंगना रनौत का क्रॉप्ड वीडियो 'वोट चोरी' स्वीकारने के गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि मूल वीडियो में कंगना रनौत राहुल गांधी पर वोट चोरी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगा रही थीं.

By -  Rohit Kumar
Published -  23 Sept 2025 2:48 PM IST
  • Listen to this Article
    Kangana Ranaut admitting vote theft in UP Bihar

    बीजेपी सांसद कंगना रनौत का मीडिया से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह कह रही हैं कि वोट चोरी सिर्फ यूपी और बिहार में हो रही है लेकिन कर्नाटक, हिमाचल और पंजाब में नहीं हो रही है. यूजर कह रहे हैं कि खुद कंगना रनौत ने माना कि यूपी और बिहार में भी वोट चोरी हो रही है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो अधूरा है और कंगना के बयान को गलत तरीके से शेयर किया गया है.

    पूरा वीडियो देखने से पता चलता है कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर निशाना साध रही थीं. वह राहुल गांधी से सवाल करने की भाषा में कह रही थीं कि क्या वोट चोरी सिर्फ यूपी और बिहार में हो रही है, कर्नाटक, हिमाचल और पंजाब में नहीं हो रही है.

    गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 18 सितंबर 2025 को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दूसरी बार चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव निकाय को वोट चोरों को बचाना बंद कर देना चाहिए. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचा रहे हैं.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी माना कि यूपी और बिहार में भी वोट चोरी हो रही है.’

    पड़ताल में क्या मिला:

    बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें न्यूज एजेंसी पीटीआई के एक्स हैंडल पर 18 सितंबर 2025 को शेयर किया गया कंगना का 1 मिनट 45 सेकंड का यह मूल वीडियो मिला.

    वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ताजा 'वोट-चोरी' आरोपों पर प्रतिक्रिया दी.

    कंगना ने कहा, ‘यह एक तरह की कॉमेडी है, एक तरह का मजाक है, क्योंकि उन्हें विकास में कोई रुचि नहीं है. चाहे बिहार हो या कोई और चुनाव, उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. आप जाकर केस दर्ज कर सकते हैं, कोर्ट जा सकते हैं और अपने सबूत जमा कर सकते हैं, लेकिन इसके बजाय आप यहां-वहां सिर्फ मीडिया ट्रायल करने की कोशिश कर रहे हैं, लोगों को गुमराह कर रहे हैं... वोट चोरी सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश में ही हो रही है, लेकिन कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब या कई अन्य राज्यों में नहीं हो रही. ऐसे बयान देकर वे न सिर्फ संविधान का अपमान करते हैं बल्कि हार से खिन्न लोगों की तरह भी नजर आते हैं. जब कोई खाना नहीं बना सकता तो वह आपकी थाली में थूक देता है, वह इसी तरह के इंसान हैं.'

    VIDEO | Kullu, Himachal Pradesh: BJP MP Kangana Ranaut, reacting to Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s fresh 'vote-chori' allegations, said, “This is a kind of comedy, a kind of antique, because they have no interest in development. Be it in Bihar or in any other… pic.twitter.com/5EFm2y80dF

    — Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025


    वायरल वीडियो इसी मूल वीडियो से क्रॉप कर गलत दावे से शेयर किया गया है. दैनिक भास्कर ने भी इस वीडियो को शेयर किया था. लाइव हिंदुस्तान ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंगना रनौत बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मंडी पहुंची थीं, तभी मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों पर यह प्रतिक्रिया दी थी.

    Tags

    Rahul GandhiKangana RanautINCBJPcropped video
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में दिखाया गया कि कंगना रनौत ने स्वीकार कर रही हैं कि यूपी और बिहार में वोट चोरी हो रही है.
    Claimed By :  Facebook
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!