राहुल गांधी का इंटरव्यू के दौरान अटकने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मई 2022 का है जब राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में 'इंडिया@75' कार्यक्रम के तहत बातचीत कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी इंटरव्यू के दौरान सवालों के जवाब देते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में राहुल गांधी सवाल का जवाब देते हुए लम्बा विराम लेते हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे हाल का बताकर राहुल गांधी का मज़ाक बनाते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूके का दौरा किया था जहां कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान के दौरान उन्होंने केंद्र पर तीखा हमला किया, जिसमें आरोप लगाया कि सरकार द्वारा भारतीय लोकतंत्र की बुनियादी संरचना पर हमला किया जा रहा है और दावा किया कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल उनके फोन में जासूसी करने के लिए किया गया.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तमाम नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की और विदेशी सरजमीं पर देश की बदनामी के लिए देश से माफ़ी मांगने की मांग की.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल मई 2022 का है.
चाक़ू दिखा रहे युवक को गोली मारने का यह वीडियो यूपी नहीं बल्कि कर्नाटक का है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जब सवाल पाठ्यक्रम से बाहर हो... 😂'.
एक अन्य यूज़र ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 24 मई 2022 को वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो का शीर्षक 'श्री राहुल गांधी का 'इंडिया एट 75' के अवसर पर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में संवाद' है.
वीडियो के 33 मिनट 55 सेकंड के टाइम स्टाम्प पर हम वायरल हिस्सा देख सकते हैं. राहुल गांधी से भारतीय समाज में हिंसा और अहिंसा को लेकर उनकी राय पूछी गयी थी जिसके बाद राहुल गांधी एक लम्बा विराम लेते हुए विस्तारपूर्वक जवाब देते हैं. इसी लम्बे विराम को काटकर वायरल किया गया.
आगे और पड़ताल करने पर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के कॉर्पस क्रिस्ट्री कॉलेज के यूट्यूब चैनल पर 25 मई 2022 को अपलोड किया गया राहुल गांधी का पूरा इंटरव्यू मिला. वीडियो में सवाल पूछती दिख रही महिला डॉ श्रुति कपिला, क्रिस्ट्री कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर (इतिहास) हैं. 'इंडिया एट 75' के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में 33 मिनट 55 सेकंड के टाइम स्टाम्प पर वायरल हिस्सा देख सकते हैं.
27 मई 2022 की इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 'कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के कॉर्पस क्रिस्टी कॉलेज में 23 मई को इंडिया@75 कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने वर्तमान सरकार की आलोचना करते हुए नरेंद्र मोदी और आरएसएस से भारतीय विचारधारा, भारत की संरचना और देश के संस्थानों को खतरा बताया.
क्या ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने उड़ाया भारत का मज़ाक? फ़ैक्ट चेक