गुजरात में पीएम मोदी के हाथ हिलाने का वीडियो गलत दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि पीएम मोदी हाथ हिला रहे हैं, जबकि सामने कोई नहीं है. बूम ने कार्यक्रम के दूसरे वीडियो में पाया कि नाव पर लोग बैठे हुए थे.
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो काफी वायरल है. यूजर वीडियो शेयर करते हुए पूछ रहे हैं कि वह समुद्र में हाथ हिलाते हुए किसका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. यूजर्स का दावा है कि पीएम मोदी खाली समुद्र को देखकर हाथ हिला रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल वीडियो पीएम मोदी के 25 फरवरी को गुजरात में ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन करने का है. उद्घाटन कार्यक्रम के दूसरे वीडियो में उनके सामने नाव पर बैठे लोगों को देखा जा सकता है. लोग पीएम मोदी को फूल अर्पित कर रहे थे और पीएम मोदी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राजस्थान कांग्रेस की सोशल मीडिया उपाध्यक्ष विनीता जैन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इनकी ये आदत कब जायेगी? समुद्र में किससे अभिवादन किया जा रहा है?'
दिल्ली में आप पार्टी से विधायक रोहित मेहरौलिया ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दिन दहाड़े, कैमरे के सामने कोई समुद्र का अभिवादन स्वीकार कर रहा है.'
कई अन्य यूजर ने भी इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया है.
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का है. इस दौरान उन्होंने 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने 25 जनवरी 2024 को गुजरात में ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बने 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया. यह देश का सबसे लंबा लगभग 2.32 किमी लंबा केबल-आधारित पुल है.
हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स अकाउंट पर यह वायरल वीडियोे मिला.
एएनआई पर पुल के उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़ा 13 सेकंड का एक और वीडियो भी मिला.
इस वीडियो में नाव पर बैठे लोगों का क्लोज-अप शॉट भी दिखाया गया है. इसके साथ ही नाव में बैठे लोग भी फूल अर्पित कर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं. जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो और एएनआई के दोनों वीडियो के स्क्रीनशॉट को नीचे देखा जा सकता है.
पुल के उद्घाटन कार्यक्रम की इस कवरेज और वीडियो को आजतक की वीडियो रिपोर्ट, नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल और एएनएआई के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है.
इस तरह बूम की जांच में सामने आया कि पीएम मोदी नाव पर बैठे लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.