PM मोदी पर ब्लैकमेल कर राफेल में बिठाने का आरोप लगातीं राष्ट्रपति का वीडियो डीपफेक है
एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter ने इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह कह रही हैं, 'मोदी सरकार ने मुझे ब्लैकमेल किया और राफेल में बैठने का आदेश दिया है. अगर मुझे कुछ हुआ तो पीएम मोदी इसके जिम्मेदार होंगे.'
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter ने इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि द्रौपदी मुर्मू ने 29 अक्टूबर 2025 को हरियाणा के अंबाला वायुसेना स्टेशन पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान राफेल में बैठकर उड़ान भरी थी. इसी संदर्भ से जोड़कर उनका यह डीपफेक वीडियो गलत दावे से वायरल है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'देश की राष्ट्रपति सुरक्षित नहीं फिर तुम कहां बैठे हो. राफेल विमान में मुझे कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार मोदी और उनकी हिंदुत्व सरकार होगी.'
एक अन्य यूजर (आर्काइव लिंक) ने भी इसी वीडियो को शेयर किया. वीडियो में एक टेक्स्ट में लिखा गया, ‘द्रोपदी मुर्मू द्वारा बीजेपी का बड़ा खुलासा. मोदी जी और उनके हिंदुत्व सरकार द्वारा द्रोपदी मुर्मू को राफेल विमान में बैठने के लिए डराया धमकाया जा रहा है.’
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड
बूम ने दावे की पड़ताल करने पर पाया कि वायरल वीडियो में कई विसंगतियां हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का चेहरा वास्तविक से काफी अलग नजर आया. उनकी आवाज और लिप्स मूवमेंट में मिसमैच भी फील होता है. इससे हमें वीडियो के एआई से बने होने का संदेह हुआ. हमने एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और इस वीडियो को चेक किया.
DeepFake-O-Meter के AVSRDD (2025) मॉडल ने इस वीडियो के एआई से बने होने की 100% संभावना व्यक्त की.
हमें इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर 14 फरवरी 2025 को शेयर किया गया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह मूल वीडियो भी मिला. यह वीडियो बंगलुरु के आर्ट ऑफ लिविंग अन्तर्राष्ट्रीय केंद्र में आयोजित हुए 10 वें अन्तर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का है. कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना संबोधन दिया था.


