बुज़ुर्ग के सामने ज़मीन पर बैठे पुलिस अफ़सर की वायरल तस्वीरें पाकिस्तान से हैं
बूम ने अपनी जाँच में पाया कि वायरल तस्वीरों में दिख रहा अफ़सर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में एस एच ओ (SHO) है.
सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में जमीन पर बैठे एक पुलिस अफ़सर और उसके सामने सोफे पर बैठे एक बुजुर्ग की दो तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. तस्वीरों को भारतीय यूज़र्स शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि सोफे पर बैठा व्यक्ति पुलिस अफ़सर का सातवीं कक्षा में टीचर रहा है. बुजुर्ग जब किसी शिकायत को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा तो अफ़सर ने उन्हें पहचान लिया और इज़्ज़त के साथ उनके मसले को हल किया.
भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स पुलिस जवान के इस व्यवहार की प्रशंसा करते हुए तस्वीरों को शयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरें पाकिस्तान से हैं. भारत का इनसे कोई सम्बन्ध नहीं है.
100 डॉलर के अमेरिकी नोट पर छपी बी आर आम्बेडकर की तस्वीर एडिटेड है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने शेयर करते हुए लिखा,'कक्षा 7 में पुलिस अफसर को पढ़ाने वाले टीचर अनवर शाह साहब जब अपनी शिकायत लेकर थाने पहुँचें तो पुलिस ऑफिसर (SHO) फरहान हुसैन ने उन्हें पहचान लिया। उन्हें सोफे पर बिठाया और खुद।अपने उस्ताद के क़दमों में बैठकर उनकी शिकायत सुनी और उनके मसले को हल किया !'.
फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ ये तस्वीरें काफी वायरल हैं जिन्हें यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है.
ट्विटर पर भी ये तस्वीरें वायरल हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाकिस्तान के अख़बार 'डेली पाकिस्तान' की 20 दिसंबर 2020 की रिपोर्ट में वायरल तस्वीरों के समान तस्वीरें मिलीं. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के बहावलपुर के स्टेशन हॉउस ऑफिसर (SHO) फरहान हुसैन अपने टीचर को देख भावनाओं को काबू में न रख सके. ऑफिसर ने न सिर्फ उनका आदर करते हुए उन्हें सोफे पर बैठाया और खुद ज़मीन पर बैठे बल्कि तसल्ली से उनके मसले को भी सुना.
रिपोर्ट में इस वाकये को लेकर पंजाब पुलिस के आधिकारिक हैंडल से किया गया ट्वीट भी सलंग्न है. ट्वीट में तस्वीर के साथ लिखा है,'जो समाज शिक्षक का सम्मान नहीं करता वह समाज कभी विकसित नहीं हो सकता'.
एक अन्य पाकिस्तानी न्यूज़ पोर्टल की 18 दिसंबर 2020 की रिपोर्ट में भी बूम को ये तस्वीरें प्राप्त हुईं. इस रिपोर्ट में भी ऑफिसर को पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के बहावलपुर का SHO और बुजुर्ग व्यक्ति को उसका शिक्षक बताया गया है.
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीरों का भारत से कोई सम्बन्ध नहीं है.
भारतीय देशभक्ति गाने के साथ वायरल 'अमेरिका गॉट टैलेंट' शो का वीडियो एडिटेड है