Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पुलिस द्वारा महुआ मोइत्रा को घसीटने...
फैक्ट चेक

पुलिस द्वारा महुआ मोइत्रा को घसीटने का यह वीडियो हालिया नहीं है

बूम ने पाया कि यह वीडियो इसी साल के अक्टूबर 3 का है, जब महुआ मोइत्रा कृषि भवन में धरने पर बैठ गई थीं. इसका मोइत्रा के लोकसभा निष्कासन से कोई संबंध नहीं है.

By - Jagriti Trisha |
Published -  11 Dec 2023 5:53 PM IST
  • Listen to this Article
    पुलिस द्वारा महुआ मोइत्रा को घसीटने का यह वीडियो हालिया नहीं है

    सोशल मीडिया पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस पूर्व सांसद को घसीटते हुए दिख रही है. वीडियो के पीछे से आवाज आ रही है, "क्या कर रहे हैं. वे एक एमपी हैं. ये क्या हो रहा है. एक एमपी के साथ ऐसा कर रहे हैं आपलोग..."

    वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महुआ मोइत्रा को अदानी के खिलाफ बोलने के कारण संसद के बाहर ऐसे घसीटते हुए ले जाया जा रहा है.

    ग़ौरतलब है कि बीते दिसबंर 8 को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई. लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने 'कैश फॉर क्वेरी' के आधार पर महुआ मोइत्रा को निष्कासित किया. उनपर आरोप था कि उन्होंने पैसे लेकर बिजनेसमैन गौतम अदानी और उनकी कंपनियों को निशाना बनाने के लिए लगातार सवाल पूछे.

    X (पूर्व में ट्विटर) पर 'इंडिया गठबंधन' नाम के हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "संसद में #Adani के खिलाफ बोलने पर सांसद महुआ मोइत्रा जी को संसद भवन से इस कदर बाहर निकाला गया. एक महिला सासंद के साथ इस तरह का व्यवहार देश कभी माफ नहीं करेगा."

    संसद मे #Adani के खिलाफ बोलने पर सांसद महुआ मोइत्रा जी को संसद भवन से इस कदर बाहर निकाला गया। एक महिला सासंद के साथ इस तरह का व्यवहार देश कभी माफ़ नहीं करेगा। pic.twitter.com/f0JMBAyrQz

    — INDIA गठबंधन (@Jeetuburdak) December 8, 2023

    X पर एक दूसरे यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, "Adani के खिलाफ बोलने पर महुआ मोइत्रा जी को मोदी जी तरफ से नारी शक्ति वंदन."

    Adani के खिलाफ बोलने पर महुआ मोइत्रा जी को मोदी जी तरफ से नारी शक्ति वंदन pic.twitter.com/q6bSyNB4Ax

    — बाबा लपेटू नाथ (@bhagalsanju) December 8, 2023

    X पर कई और यूजर्स ने भी महुआ मोइत्रा के लोकसभा निष्कासन से जोड़ते हुए ही इसे शेयर किया है. यहां देखें.

    बूम ने इन दावों की पड़ताल की और पाया कि वीडियो के साथ किए जा रहे दावे झूठे और भ्रामक हैं. बूम ने पाया कि यह वायरल वीडियो अक्टूबर 3 का है, जब केंद्रीय राज्य मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति, अपॉइंटमेंट के बाद भी नहीं मिली, तब अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में महुआ मोइत्रा समेत अन्य टीएमसी के नेता कृषि भवन में धरने पर बैठ गए थे.

    फैक्ट चेक

    हमने सबसे पहले वीडियो से जुड़े कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. हमें फिलहाल के न्यूज रिपोर्ट में ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें पूर्व सांसद को घसीटकर बाहर निकाला गया हो. हर जगह उनके निष्कासन की खबर तो थी लेकिन वीडियो जैसे बदसलूकी की खबर नहीं थी.

    आगे हमने वीडियो के की-फ्रेम को निकाल कर रिवर्स इमेज पर सर्च किया. वहां से हमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते इमेज के साथ 3 और 4 अक्टूबर के कई न्यूज रिपोर्ट्स मिले.

    अक्टूबर 3 के हिंदुस्तान और अक्टूबर 4 के एबीपी न्यूज ने वायरल वीडियो से मैच करते हुए फीचर इमेज के साथ स्टोरी की थी. उनके अनुसार अक्टूबर 3 को केंद्रीय राज्य मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति के अपॉइंटमेंट के बाद भी न मिलने पर अभिषेक बनर्जी और महुआ मोइत्रा समेत टीएमसी के नेता कृषि भवन में धरने पर बैठ गए थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनको गोद में उठाकर, घसीटते हुए बाहर निकाला था और कुछ घंटो के लिए डिटेन भी किया था.


    न्यूज तक के यूट्यूब हैंडल पर भी अक्टूबर 4 का अपलोड किया हुआ एक वीडियो है जिसमें वायरल वीडियो का क्लिप भी मौजूद है, इसमें महुआ द्वारा किए गए उस धरने की रिपोर्टिंग की गई है.

    आगे पड़ताल करते हुए हम महुआ मोइत्रा के X हैंडल तक भी गए. वहां हमें अक्टूबर 3 का सेम वीडियो के साथ किया गया एक पोस्ट मिला. वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए मोइत्रा ने लिखा, "सुनिए @नरेंद्र मोदी! आप हमें बाहर खींच सकते हैं लेकिन सच्चाई दूर नहीं जाएगी- आपने अवैध रूप से पश्चिम बंगाल के हजारों करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को रोका है. 2024 में भारत आपको बाहर फेंक देगा."

    Listen up @narendramodi - you can drag us out but the truth won’t go away- you have illegally withheld thousands of crores of MNREGA funds from the poot of West Bengal.
    INDIA will throw you out come 2024. pic.twitter.com/qYA9BgnZWI

    — Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 3, 2023

    इससे स्पष्ट है कि यह वीडियो पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. इसका 8 तारीख के महुआ मोइत्रा के निष्कासन से कोई संबंध नहीं है. यह इसी साल अक्टूबर 3 की घटना है जब अभिषेक बनर्जी और महुआ मोइत्रा समेत अन्य टीएमसी के नेता कृषि भवन में धरने पर बैठ गए थे.

    Tags

    Parliament Winter SessionMahua MoitraTRINAMOOL CONGRESSloksabha
    Read Full Article
    Claim :   संसद में अदानी के खिलाफ बोलने पर सांसद महुआ मोइत्रा को संसद से घसीटते हुए बाहर निकाला गया.
    Claimed By :  इंडिया गठबंधन और बाबा लपेटू नाथ के X हैंडल
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!