'पठान' का ट्रेलर देखने के दावे से पीएम मोदी का एडिटेड वीडियो वायरल
वायरल वीडियो एडिटेड है, वास्तविक वीडियो में पीएम मोदी साल 2019 में हुए चंद्रयान-2 का लाइव लॉन्च देखते नज़र आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी एक टीवी स्क्रीन पर शाहरुख़ खान अभिनीत पठान फ़िल्म का ट्रेलर देखते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अपने कार्यालय में ‘पठान’ का ट्रेलर देखा और फ़िल्म के अभिनेताओं की हौसलाअफजाई भी की.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. वास्तविक वीडियो में पीएम मोदी साल 2019 में हुए चंद्रयान-2 का लाइव लॉन्च देखते नज़र आ रहे हैं.
वायरल वीडियो करीब 25 सेकेंड का है. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी अपने सामने लगी टीवी स्क्रीन पर पठान फ़िल्म का ट्रेलर देखते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान वे ट्रेलर देखकर ताली भी बजा रहे हैं. वीडियो के निचले हिस्से में अंग्रेज़ी में लिखा एक टेक्स्ट भी मौजूद है. टेकस्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने कार्यालय ने ‘पठान’ का ट्रेलर देखा. वीडियो में ऊपर की तरफ़ समाचार एजेंसी एएनआई और न्यूज़ आउटलेट हिंदुस्तान टाइम्स का लोगो भी मौजूद है.
सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर इस वीडियो को ख़ास कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “प्रधानमंत्री #नरेंद्रमोदीजी जे ने देखा #पठान फ़िल्म का ट्रेलर साथ ही कहा कि नेता हो या अभिनेता हम सब दिन रात काम करके एक अच्छी चीज बनाते है उस पर इस प्रकार की टिप्पणी करना ठीक नही है”.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले गूगल लेंस की मदद ली तो हमें यह वीडियो न्यूज़ आउटलेट हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब अकाउंट पर मिला, जिसे 22 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया था. वायरल वीडियो की तरह ही इस वीडियो में भी ऊपर की ओर समाचार एजेंसी एएनआई और न्यूज़ आउटलेट हिंदुस्तान टाइम्स का लोगो मौजूद था.
वायरल वीडियो के कई दृश्य इस वीडियो से मेल खा रहे थे, जिसे आप नीचे मौजूद तस्वीर से समझ सकते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब अकाउंट पर मौजूद वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन के अनुसार 22 जुलाई 2019 को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन(ISRO) ने चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग की थी. इसे आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था. पीएम मोदी ने इस लॉन्च का लाइव टेलीकास्ट देखा था.
इसी दौरान हमें यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई के ट्विटर अकाउंट पर भी मिला. एएनआई ने भी यह वीडियो 22 जुलाई 2019 को ही ट्वीट किया था. इस ट्वीट के कैप्शन में भी यही बताया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो द्वारा लॉन्च किए गए चंद्रयान-2 का लाइव टेलीकास्ट देखा था.
जांच में हमें इससे जुड़ी तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 22 जुलाई 2019 को किए गए ट्वीट में भी मिली. इस ट्वीट में उन्होंने चंद्रयान-2 के लॉन्च पर देश के वैज्ञानिकों की हौसलाअफजाई करते हुए देशवासियों को बधाई दी थी.
PM मोदी एवं सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल