संविधान के अपमान के दावे से पीएम मोदी का क्रॉप्ड वीडियो हुआ वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 14 अप्रैल 2025 का है जब हरियाणा के हिसार में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह कहा था.

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाबासाहेब और संविधान के अपमान के दावे से एक क्रॉप्ड वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, "बाबासाहेब के संविधान की ऐसी की तैसी."
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. मूल वीडियो हरियाणा के हिसार का है, जहां 14 अप्रैल 2025 को आंबेडकर जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने 2013 में आनन-फानन में वक्फ कानून में संशोधन कर बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान की ऐसी की तैसी कर दी.
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी का यह वीडियो खूब वायरल है, जिसमें वह कह रहे हैं कि बाबासाहेब के संविधान की ऐसी की तैसी. यूजर इस वीडियो को सच मानकर शेयर कर रहे हैं.
पोस्ट का आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला
हमने पड़ताल के दौरान पाया कि वीडियो को क्रॉप किया गया है. मूल वीडियो में पीएम मोदी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि कांग्रेस ने वोट बैंक को लुभाने के लिए वक्फ कानून में संशोधन कर संविधान का अपमान किया.
1. वीडियो अप्रैल 2025 का है
संबंधित कीवर्ड की मदद से हमें पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस भाषण का लाइव वीडियो मिला. इसके डिस्क्रिप्शन में मौजूद जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने यह भाषण 14 अप्रैल 2025 को हरियाणा के हिसार में एक जनसभा के दौरान दिया था.
2. वायरल वीडियो क्रॉप्ड है
लगभग एक घंटे के इस लाइव वीडियो में 46 मिनट 40 सेकंड पर पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहते हैं, "कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है. देश आजाद होने के बाद 2013 तक वक्फ का कानून चलता था."
वह आगे कहते हैं, "लेकिन चुनाव जीतने के लिए, तुष्टिकरण की राजनीति के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए, 2013 के आखिरी सत्र में कांग्रेस ने इतने सालों तक चल रहे उस कानून में आनन-फानन में संशोधन कर दिया. ताकि चुनाव में वोट पा सके. वोट बैंक को खुश करने के लिए इस कानून को ऐसा बना दिया कि बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान की ऐसी की तैसी. संविधान से ऊपर कर दिया. यह बाबासाहेब का सबसे बड़ा अपमान का काम था."
स्पष्ट है कि पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस के लिए कही गई इस बात को उसके मूल संदर्भ से हटाकर साझा किया जा रहा है.
3. पीएम के बयान की मीडिया रिपोर्ट
तब अमर उजाला, न्यूज 18 और रिपब्लिक भारत जैसे तमाम मीडिया आउटलेट ने पीएम मोदी के इस बयान से संबंधित खबरें प्रकाशित की थीं. इन रिपोर्ट में भी बताया गया कि पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बाबासाहेब का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उसे संविधान का भक्षक कहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर जयंती के मौके पर यह जनसभा की थी. इस दौरान उन्होंने हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया था और हिसार से अयोध्या के लिए कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई थी.