Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पीएम मोदी का विपक्ष पर दिया गया...
फैक्ट चेक

पीएम मोदी का विपक्ष पर दिया गया बयान भ्रामक सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि पीएम मोदी द्वारा दी गई चेतावनी के रूप में वायरल वीडियो साल 2023 का है. पीएम मोदी ने तब मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए INDIA गठबंधन पर सनातन संस्कृति को खत्म कर देने का आरोप लगाया था.

By -  Jagriti Trisha
Published -  25 March 2025 10:37 AM
  • Listen to this Article
    Fact Check on PM Modi Cropped Video
    CLAIMप्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो में लोगों को चेतावनी दी और उन्हें देशव्यापी दंगों की प्रबल संभावना जताते हुए आगाह किया.
    FACT CHECKबूम ने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. मूल वीडियो साल 2023 का है जिसमें पीएम मोदी INDIA गठबंधन पर सनातन संस्कृति को खत्म कर देने का आरोप लगा रहे थे. इसे गलत सांप्रदायिक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

    सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सनातन धर्म पर मंडराते खतरे को लेकर लोगों को आगाह किया है. साथ ही उन्होंने देशव्यापी दंगों की प्रबल संभावना जताई है.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में वह विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की आलोचना करते हुए कह रहे थे कि विपक्ष भारत से सनातन संस्कृति को खत्म कर देना चाहता है.

    यह भाषण पीएम मोदी ने साल 2023 में मध्य प्रदेश के बीना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था.

    वीडियो में पीएम मोदी कहते नजर आ रहे हैं, "आज इन लोगों ने खुलकर के बोलना शुरू किया है. खुलकर के हमला करना शुरू कर दिया है. कल ये लोग हमपर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं."

    वह आगे कहते हैं, "देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश की मिट्टी को प्यार करने वाले को, इस देश के कोटि-कोटि जनों को प्यार करने वाले को, हर किसी को सतर्क रहने की जरुरत है. ये सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में ढकेलना चाहते हैं."

    दक्षिणपंथी यूजर्स पीएम मोदी के इस बयान को सांप्रदायिक रंग देते हुए हिंदुओं को दी गई चेतावनी के रूप में शेयर कर रहे हैं.

    फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए इसे पीएम मोदी की चेतावनी बताया. साथ ही वीडियो को सभी हिंदू ग्रुपों में भेजने और आरएसएस, बजरंग दल या विश्व हिंदू परिषद के साथ जुड़ने का आग्रह किया.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    एक अन्य यूजर ने वीडियो के साथ कुछ इस्लाम विरोधी तस्वीरें और टेक्स्ट भी शेयर किए.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.


    यह भी पढ़ें -खुद को हिंदुओं का दुश्मन बताते मुलायम सिंह यादव का वीडियो क्रॉप्ड है


    फैक्ट चेक: वायरल वीडियो अधूरा है

    पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान से संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स अकाउंट पर 14 सितंबर 2023 का शेयर किया गया वीडियो का ब्रीफ वर्जन मिला.

    वीडियो में पीएम मोदी विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन पर सनातन संस्कृति को खत्म कर देने का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि इंडी गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानंद, लोकमान्य तिलक या संत रविदास जैसे लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया.

    इसी क्रम में पीएम मोदी लोगों को उनसे सचेत रहने और मिलकर उन्हें रोकने के लिए भी कहते हैं.

    वीडियो के दो मिनट 40 सेकंड के बाद वायरल क्लिप वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

    #WATCH | Bina, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says "The people of this INDIA alliance want to erase that 'Sanatana Dharma' which gave inspiration to Swami Vivekananda and Lokmanya Tilak...This INDIA alliance wants to destroy 'Sanatana Dharma'. Today they have openly… pic.twitter.com/wc0C2hBxtS

    — ANI (@ANI) September 14, 2023


    एएनआई के कैप्शन के मुताबिक पीएम ने यह भाषण मध्य प्रदेश के बीना में दिया था, जहां उन्होंने INDIA गठबंधन पर सनातन धर्म को नष्ट करने का आरोप लगाया था.


    पीएम मोदी विपक्ष पर सनातन धर्म को खत्म कर देने का आरोप लगा रहे थे

    बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 14 सितंबर 2023 का शेयर किया गया इस सभा का लाइव वीडियो भी मौजूद है. यहां भी पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान इंडिया गठबंधन पर सनातन धर्म को खत्म करने का आरोप लगाते देखे जा सकते हैं.


    प्रधानमंत्री के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इससे संबंधित एक वीडियो शेयर किया गया है.

    तब डीडी न्यूज, नवभारत टाइम्स, न्यूज 18, आजतक, एनडीटीवी समेत कई आउटलेट ने पीएम मोदी इस बयान से संबंधित खबरें चलाई थीं. खबरों के मुताबिक पीएम मोदी मध्य प्रदेश विधासभा चुनाव से पहले एक जनसभा को संबोधित करने बीना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' की आधारशिला भी रखी थी.



    इससे स्पष्ट है कि पीएम मोदी के पुराने और अधूरे वीडियो को दक्षिणपंथी यूजर्स द्वारा गलत तरीके से सांप्रदायिक रंग देकर पेश किया जा रहा है.


    यह भी पढ़ें -मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान के दावे से अधूरा वीडियो हो रहा वायरल


    Tags

    PM ModiCommunal ClaimMadhya Pradesh
    Read Full Article
    Claim :   प्रधानमंत्री मोदी अत्यंत गंभीर चेतावनी दे रहे हैं कि सनातन धर्म खतरे में है.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!