खुद को हिंदुओं का दुश्मन बताते मुलायम सिंह यादव का वीडियो क्रॉप्ड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि 1998 में संसद सत्र के दौरान मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी पर लगे हिंदुओं की दुश्मन पार्टी जैसे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी थी.

Claim
सोशल मीडिया पर संसद में मुलायम सिंह यादव के भाषण का एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने खुद को हिंदुओं का दुश्मन बताया था.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मुलायम सिंह यादव का ये वीडियो देखने के बाद भी जो यादव बंधु समाजवादी पार्टी का समर्थन करते हैं,उन्हें फिर से सोचने की आवश्यकता है'.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यूजर ने दिवगंत समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह के भाषण का अधूरा वीडियो शेयर किया है. संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें मुलायम सिंह द्वारा संसद में दिए गए भाषण का पूरा वीडियो मिला.
मूल वीडियो 27 मार्च 1998 का लोकसभा की कार्यवाही का है, तब मुलायम सिंह यादव तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से लाए गए विश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे थे.
अपने भाषण के दौरान मुलायम ने भाजपा और मीडिया द्वारा उनकी पार्टी पर लगाए गए हिंदुओं की दुश्मन, मुसलमानों और अपराधियों की पार्टी जैसे आरोपों का खंडन किया था.
भाषण के दौरान मुलायम ने लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा था, "हम अपराधी नहीं हैं, आप लोग तो हमें अपराधी कहते ही रहे. हमारे दलों पर, सब पर अपराधी और भ्रष्टाचारी होने के आरोप लगाए गए."
दिसंबर 2024 में भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल था, तब भी बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था.