टेबल टेनिस खेलते रोबोट का यह वायरल वीडियो एडिटेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसे मूल वीडियो से डिजिटली अल्टर्ड कर बनाया गया है.

सोशल मीडिया पर ह्यूमनॉइड रोबोट द्वारा व्यक्ति को टेबल टेनिस खेल में हरा देने के दावे वाला वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में ह्यूमनॉइड रोबोट जैसा एक ऑबजेक्ट व्यक्ति के साथ कड़ी प्रतियोगिता करते नज़र आ रहा है. यूज़र्स इसे सच मानते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसे मूल वीडियो से डिजिटली अल्टर्ड कर बनाया गया है.
फे़सबुक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "वैज्ञानिकों ने लोहे में प्राण डालकर ऐसी प्रतिष्ठा की है कि लोहा आदमी से लोहा ले रहा है और जीत भी रहा है. अब कोई पत्थर में ऐसी प्राण प्रतिष्ठा करके दिखाएं, तो माने! अन्यथा हज़ारों करोड़ बेकार गए.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फै़क्ट चेक
वायरल वीडियो में हमने देखा कि इसमें SOLOMON JAGWE नाम के सोशल मीडिया अंकाउट को प्रदर्शित किया गया था. इससे संकेत लेकर सर्च करने पर हमें SolomonJagwe के यूट्यूब चैनल पर जुलाई 28, 2023 को अपलोड किया गया, यह वायरल वीडियो मिला.
वीडियो के कैप्शन में Wonder Studio AI का जिक्र किया गया है. इसके विवरण में बताया गया "आखिर कैसे एक क्लिक में असली खिलाड़ी को हटाकर ह्यूमनॉइड रोबोट से बदल दिया जाता है और परिणाम चौकाने वाले हैं."
इसके अलावा हमें दूसरे चैनल पर भी ऐसे वीडियो मिले जिसमें उसी व्यक्ति को एक और ह्यूमनॉइड रोबोट की तरह दिख रहे ऑबजेक्ट के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है.
इसके बाद हमने इसके मूल वीडियो की खोज के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें चेक टेबल टेनिस (Český stolní tenis) यूट्यूब चैनल पर मार्च 22, 2023 की मूल वीडियो मिली. जिसमें 39 मिनट 47 सेकड से 39 मिनट 58 सेकड के बीच वायरल वीडियो के एक हिस्से को देखा जा सकता है.
नीचे वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच तुलना दिखाई गई है.
इस मूल वीडियो के विवरण में बताया गया कि यूरोपीय पुरुष टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के लिए चेक गणराज्य और स्लोवाकिया के बीच क्वालिफिकेशन राउंड का मैच खेला गया. इसके अलावा वीडियो में खिलाड़ियों के नाम और पैनल पर EETU भी लिखा दिखाई दे रहा है.
इससे संकेत लेते हुए गूगल पर विशिष्ट कीवर्ड् के साथ सर्च करने पर, हमें यूरोपीय टेबल टेनिस संघ(EETU) की वेबसाइट पर इस टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के बारे में मार्च 22, 2023 का एक आर्टिकल भी मिला. जिसमें बताया गया कि यह मैच यूरोपीय टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन राउंड का एक हिस्सा था. यह मैच स्लोवाकिया के वांग यांग और चेक गणराज्य के पावेल सिरुसेक के बीच खेला गया था. इसी मूल वीडियो से स्लोवाकिया के वांग यांग को हटाकर ये वायरल वीडियो बनाई गई है.
हम अपनी पड़ताल में स्पष्ट रूप ये तो नहीं पता लगा सके कि वीडियो किसने और कैसे बनाया है. पर हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है कि इसे मूल वीडियो को डिजिटली अल्टर्ड किया गया है.
गेमिंग ऐप का प्रचार करते न्यूज़ 18 के एंकर अमिश देवगन का ये वीडियो डीपफ़ेक है