सुप्रीम कोर्ट के जज के नाम से वायरल इस वीडियो का सच क्या है?
वायरल वीडियो में सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं, बल्कि थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन राजीव वेदेरा हैं.
ख़ुशहाल जीवन जीने के विभिन्न पहलुओं पर रौशनी डालते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ वायरल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि यह व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट के जज हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं बल्कि एक शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हैं.
"हाउज़ द जोश"... नूपुर शर्मा का यह वीडियो तीन साल पुराना है
वायरल वीडियो में व्यक्ति को अपने लेक्चर में कहते हुए सुना जा सकता है कि "ज़िंदगी को जीना आसान नहीं होता. ज़िंदगी को जीना आसान बनाना पड़ता है. कैसे? कुछ सब्र करके... कुछ बर्दाश्त करके... और बहुत कुछ नजरंदाज करके. So don't ever think my way is Highway……"
वायरल वीडियो पर लिखा है "सुप्रीम कोर्ट के जज ने जीवन को 2 पंक्तियों में समझाया."
रवीश राठी नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "सुप्रीम कोर्ट के जज ने जीवन को 2 पंक्तियों में समझाया."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
योगी आदित्यनाथ का पुराना वीडियो हालिया विवाद से जोड़कर हुआ वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं बल्कि थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन राजीव वेदेरा हैं.
बूम ने वीडियो की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें यह वीडियो थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के यूट्यूब चैनल पर 15 नंवबर 2021 को अपलोड हुआ मिला.
वीडियो के टाइटल में व्यक्ति की पहचान राजीव वेदेरा के रूप में की गयी है जो थापर इंस्टिट्यूट के 35 वें दीक्षांत समारोह में बोल रहे हैं.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि "थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन राजीव वेदेरा थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में छात्रों को सम्बोधित कर रहे हैं. संस्थान के अतीत और वर्तमान उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं. संस्थान के चेयरमैन राजीव वेदेरा के विचारों को सुनने के लिए यह वीडियो देखें.
हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.
8 नवंबर 2021 को प्रकाशित यस पंजाब की रिपोर्ट के अनुसार, थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का वार्षिक दीक्षांत 8 नवंबर को पटियाला में हुआ था.
इस रिपोर्ट के कवर इमेज में संसथान के चेयरमैन राजीव वेदरा (बीच में) को देखा जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चेयरमैन ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भारत में उभरती अर्थव्यवस्था द्वारा पेश किए जा रहे अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे अपने पेशेवर लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें और अपनी मातृ संस्था को गौरवान्वित कर सकें.
पुलिस अधिकारी का पुराना वीडियो कानपुर हिंसा से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल