अयोध्या के राम मंदिर में मूर्ति को माला पहनाते मोर का वीडियो AI जनरेटेड है
एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और Hive Moderation ने इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति को माला पहनाते मोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इसे वास्तविक समझकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और Hive Moderation ने इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अयोध्या की पावन भूमि पर एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिला. प्रभु श्रीराम की पूजा के दौरान मोर ने स्वयं आकर माला अर्पित की.’ इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड
वायरल वीडियो के एआई जनरेटेड होने का संदेह होने पर हमने इसे एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और Hive Moderation पर इसे चेक किया तो पाया कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि एआई जनरेटेड है.
Deepfake-O-Meter के AVSRDD (2025) मॉडल के मुताबिक यह वीडियो 100 प्रतिशत तक फेक है और संभावित तौर पर एआई जनरेटेड है.
वहीं Hive Moderation के अनुसार भी यह वीडियो 99 प्रतिशत तक एआई जनरेटेड है.
इस वीडियो को आशीष सक्सेना नाम के इंस्टाग्राम क्रिएटर ने 29 दिसंबर 2025 को अपने अकाउंट पर शेयर किया था और इसके साथ वीडियो के कैप्शन में #sora #sora2 का जिक्र भी किया. आशीष सक्सेना ने अपने पेज पर खुद एआई क्रिएटर भी बताया है. पेज पर इसी तरह के कई अन्य एआई जनरेटेड वीडियो भी शेयर किए गए हैं.


