तेंदुए के चलती ट्रेन में व्यक्ति पर हमला करने का AI जनरेटेड वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि यह वीडियो एआई की मदद से मदद से बनाया गया है. डिटेक्टर टूल वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि भी करते हैं.

रेलवे ट्रैक पर तेंदुए और बाघ के यात्रियों पर हमला करने के दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. यूजर इन वीडियो को वास्तविक समझते हुए शेयर कर रहे हैं. इनमें से तेंदुए वाले वीडियो को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के गोपाल नगर के पास बडनेरा रेल ट्रैक पर हुई घटना का बताया गया है.
बूम ने जांच में पाया कि यह दोनों ही वीडियो एआई की मदद से बनाए गए हैं. एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और Hive इन वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि करते हैं.
इसके अलावा अमरावती वन विभाग के रेस्क्यू टीम अधिकारी अमोल गावनेर ने भी गोपाल नगर के बडनेरा रेल ट्रैक के पास तेंदुए के हमले के दावे वाले वीडियो को फेक बताया है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल 37 सेकेंड के इस वीडियो में दिए टेक्स्ट में लिखा है, 'अमरावती, बडनेरा, गोपाल नगर के पास.’ इंस्टाग्राम पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘तेंदुआ आदमखोर हो गया चलती ट्रेन में से युवक को खींच लिया’. फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
इसी तरह बाघ के ट्रेन में यात्रा कर रहे व्यक्ति पर हमला करने वाले 7 सेकेंड के इस वीडियो को भी इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर कई यूजर ने शेयर किया है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने इन वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. लेकिन हमें तेंदुए और टाइगर के हमले वाली इन वीडियो की पुष्टि करने की कोई भी विश्वनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिलीं.
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड हैं
दोनों वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इनके एआई से बने होने का संदेह हुआ. हमने एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और Hive पर इन्हें चेक किया तो पाया कि यह एआई जनरेटेड हैं.
तेंदुए के हमले का वीडियो: Deepfake-O-Meter के AVSRDD (2025) मॉडल ने इस वीडियो को 100 प्रतिशत तक एआई जनरेटेड बताया.
इसके अलावा हमें कई मराठी मीडिया रिपोर्ट (Mandal News, MB News 365 और MAHANKARYA NEWS ) मिलीं, जिनमें अमरावती वन विभाग के रेस्क्यू टीम अधिकारी अमोल गावनेर के हवाले से इस वीडियो को फेक बताया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमोल गावनेर ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए फेक फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात भी कही.
टाइगर के हमले का वीडियो: Deepfake-O-Meter और Hive ने इस वीडियो को भी 99 प्रतिशत तक एआई जनरेटेड बताया है.


