Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • सोनू निगम का बीजेपी पर आपत्तिजनक...
फैक्ट चेक

सोनू निगम का बीजेपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला आज तक का फर्जी ग्राफिक वायरल

सोनू निगम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वायरल बयान को फर्जी बताते हुए ग्राफिक का खंडन किया है.

By -  Jagriti Trisha
Published -  6 May 2025 10:57 AM
  • Listen to this Article
    Fact Check on Aaj Tak Fake Graphic
    CLAIMआज तक के एक पोस्टकार्ड में सोनू निगम के हवाले से बीजेपी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि ये लोग पहलगाम पर कुछ नहीं कर सकते.
    FACT CHECKबूम ने पड़ताल के दौरान पाया कि सोनू निगम ने बीजेपी पर इस तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है. इसके अलावा आज तक के लोगो वाला यह ग्राफिक फर्जी है. सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इसका खंडन किया है.

    सिंगर सोनू निगम के बेंगलुरु कॉन्सर्ट के बाद हुए विवाद के बीच सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल आज तक के लोगो के साथ एक ग्राफिक जमकर वायरल हो रहा है. इस ग्राफिक में सोनू निगम के हवाले से बीजेपी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि ये लोग पहलगाम पर कुछ नहीं कर पाएंगे.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि आज तक के लोगो वाला यह पोस्टकार्ड फर्जी है. इसके अलावा सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरी शेयर करते हुए इसका खंडन किया है.

    फेसबुक पर इस पोस्टकार्ड को शेयर करते हुए एक यूजर ने सोनू निगम के बयान को विवादित और घटिया बताया.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    फैक्ट चेक: वायरल ग्राफिक फेक है

    आमतौर पर न्यूज आउटलेट किसी का बयान लिखते वक्त उनके द्वारा इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा को ग्राफिक या स्टोरी में स्पष्ट रूप से नहीं लिखते. इससे हमें अंदेशा हुआ कि वायरल ग्राफिक फेक है.

    पड़ताल के लिए हमने आज तक की आधिकारिक वेबसाइट, एक्स व इंस्टाग्राम हैंडल पर सोनू निगम के इस बयान से संबंधित खबर और वायरल ग्राफिक की तलाश की. हमने पाया कि आज तक की वेबसाइट या सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कोई जानकारी मौजूद नहीं है.

    हमें आज तक के एक्स हैंडल पर सोनू निगम की तस्वीर वाले वायरल ग्राफिक से मेल खाता हुआ एक पोस्टकार्ड मिला.

    इस पोस्टकार्ड में बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर सोनू निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी प्रतिक्रिया दी गई थी. हमने पाया कि संभवतः इसी ग्राफिक को एडिट कर फर्जी और मनगढ़ंत बयान वाले ग्राफिक को क्रिएट किया गया है.


    आज तक का मूल ग्राफिक

    सोनू निगम ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया

    हमने पहलगाम हमले के बाद सोनू निगम द्वारा बीजेपी के लिए दिए गए ऐसे किसी बयान से संबंधित खबरों की भी तलाश की. हमें वायरल दावे का समर्थन करती ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

    हमने सोनू निगम के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को भी खंगाला पर वहां भी इस तरह के बयान से संबंधित कोई पोस्ट मौजूद नहीं था. पड़ताल के दौरान हमें वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर द्वारा शेयर किया गया सोनू निगम की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट मिला, जिसमें सोनू निगम ने वायरल बयान का खंडन किया था.

    इंस्टाग्राम स्टोरी 24 घंटे तक ही दिखाई देती है इसलिए अब यह सोनू निगम के इंस्टाग्राम पर मौजूद नहीं है. इस स्टोरी में सोनू निगम ने लिखा था, "मेरी जानकारी में आया है कि कुछ अज्ञात लोग मेरे नाम और छवि का इस्तेमाल किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं का मजाक उड़ाने और सार्वजनिक रूप से गाली देने के लिए कर रहे हैं. वे आज तक के लोगो का भी गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं."

    उन्होंने आगे लिखा, "इसलिए मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरा ऐसी किसी भी फर्जी पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं है. अगर ऐसी कोई फर्जी पोस्ट मेरे नाम से या मेरी तस्वीर का इस्तेमाल करके प्रसारित की जाती है, तो उसके साथ वही व्यवहार किया जाना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं." (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)



    सोनू निगम का बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद

    असल में बीते दिनों एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के सिलसिले में सोनू निगम बेंगलुरु में थे. इस दौरान एक फैन उनसे कन्नड़ गाना गाने की डिमांड करते हुए कन्नड़..कन्नड़ चिल्लाने लगा. इसके जवाब में सोनू निगम ने कहा, 'कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़... इसलिए पहलगाम में वो हादसा हुआ.'

    उनके इस बयान को भड़काऊ बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठी. बेंगलुरु के अवलहल्ली पुलिस स्टेशन में उनके खिआफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. पूरे मामले पर सोनू निगम ने अब अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और सफाई दी है. उन्होंने लिखा, "..एक देशभक्त होने के नाते, मैं उन लोगों से घृणा करता हूं जो भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, खासकर पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद. मुझे उन्हें समझाना था, और मैंने किया..."

    उन्होंने आगे लिखा, "मैंने एक घंटे से ज्यादा कन्नड़ में गाना गाया. यह सब सोशल मीडिया पर है..मैं यह कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूं कि वे तय करें कि यहां कौन दोषी है. मैं आपके फैसले को विनम्रता से स्वीकार करूंगा. मैं कर्नाटक की कानूनी एजेंसियों और पुलिस का पूरा सम्मान करता हूं और उन पर भरोसा करता हूं. मुझसे जो भी उम्मीद की जाएगी, मैं उसका पालन करूंगा."


    यह भी पढ़ें -सिंधु जल संधि रोकने पर पाकिस्तान के दावे से दिल्ली का वीडियो वायरल


    Tags

    Pahalgam Terrorist AttackSonu NigamAaj Tak
    Read Full Article
    Claim :   गायक सोनू निगम ने बीजेपी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि पहलगाम पर ये लोग कुछ नहीं कर सकते हैं.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!